/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/02/25-beyonce.jpg)
जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं बियॉन्से नॉलेस (फोटो: इंस्टाग्राम)
सिंगर बियॉन्से नॉलेस ने घोषणा की है कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। न्यूज़पेपर गार्जियन के मुताबिक, 'सिंगल लेडिज' हिटमेकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के आठ घंटे के अंदर ही पोस्ट को 6.33 मिलियन लाइक्स मिले। इसके अलावा फोटो पर 334,000 कमेंट्स भी मिले हैं। इसके साथ ही बियॉन्से ने सेलेना गोमेज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सेलेना को जून 2016 में सॉफ्ट ड्रिंक पीते हुए एक तस्वीर पर 6.3 मिलियन लाइक्स मिले थे।
बियॉन्से ने तस्वीर का कैप्शन लिखा, 'हम प्यार और खुशी साझा करना चाहता हैं। कुछ समय बाद दो बच्चे आने वाले हैं। आभारी हैं कि हमारे परिवार में दो लोग और बढ़ रहे हैं। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।'
A photo posted by Beyoncé (@beyonce) on Feb 1, 2017 at 10:39am PST
बियॉन्से (35) की पति रैपर जे जेड के साथ ब्ल्यू इवी नाम की पांच वर्षीया बेटी है।
(एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)