/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/31/affleck-batman-730x454-95.jpg)
अभिनेता बेन एफ्लेक ने मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म 'द बैटमैन' से कदम पीछे हटा लिए हैं और अब वह बैटमैन के किरदार में नहीं दिखाई देंगे. एफ्लेक इससे पहले 'बैटमैन वी सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस', 'सुसाइड स्क्वाड' और 'जस्टिस लीग' में बैटमैन की भूमिका में नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram#BatmanDay -- #regram @batmanvsuperman
A post shared by Ben Affleck (@benaffleck) on
उन्होंने आगामी फिल्म से बाहर निकलने संबंधी एक लेख के साथ ट्वीट किया, "समर 2021 में 'द बैटमैन' और मैट रीव्स के विजन को साकार होते देखने के लिए उत्साहित हूं."
View this post on InstagramGet ready…November 17. #JusticeLeague
A post shared by Ben Affleck (@benaffleck) on
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुतााबिक, वार्नर ब्रदर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 'द बैटमैन' 25 जून, 2021 को रिलीज होगी.
बैटमैन के 2021 संस्करण की कहानी और इसके कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया है.