/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/avengers-1544259144-730x455-65.jpg)
Avengers Endgame
लाखों-करोड़ों लोग अवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के दीवाने हैं अब इस सीरीज की आखिरी फिल्म ‘Avengers Endgame का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस नए टीजर को मेकर्स ने द अवेंजर्स के ऑफिशियल ट्वीटर पेज से शेयर किया है.
बता दें कि Avengers Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां से ‘Avengers infinity War खत्म हुई थी. Avengers infinity War में थानोस ने चुटकी बजाकर आधी दुनिया खत्म कर दी थी.
"Some people move on. But not us." Watch the brand new Marvel Studios' #AvengersEndgame spot that aired during the Big Game. See the film in theaters April 26. pic.twitter.com/ruu7A7MnEk
— The Avengers (@Avengers) February 3, 2019
फिल्म के इस नए टीजर में सभी बचे हुए सुपरहीरोज थानोस का खात्मा करने के लिए तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 30 सेकंड का ये टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें कैप्टन अमेरिका, थोर, रॉकेट, ब्लैक विडो, एंट-मैन और हॉकआई जैसे कई सुपरहीरो नजर आ रहे हैं.
100 days. Marvel Studios' #AvengersEndgame is in theaters April 26. pic.twitter.com/U6QUgtZILy
— The Avengers (@Avengers) January 15, 2019
बता दें कि अभिनेता राणा दग्गुबती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' के तेलुगू में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी थी. इसे लेकर राणा ने कहा, 'मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं.'