Avengers Endgame का दूसरा टीजर हुआ रिलीज, थानोस से बदला लेंगे सुपरहीरोज

Avengers Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां से ‘Avengers infinity War खत्म हुई थी.

Avengers Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां से ‘Avengers infinity War खत्म हुई थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Avengers Endgame का दूसरा टीजर हुआ रिलीज, थानोस से बदला लेंगे सुपरहीरोज

Avengers Endgame

लाखों-करोड़ों लोग अवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के दीवाने हैं अब इस सीरीज की आखिरी फिल्म ‘Avengers Endgame का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस नए टीजर को मेकर्स ने द अवेंजर्स के ऑफिशियल ट्वीटर पेज से शेयर किया है.

Advertisment

बता दें कि Avengers Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां से ‘Avengers infinity War खत्म हुई थी. Avengers infinity War में थानोस ने चुटकी बजाकर आधी दुनिया खत्म कर दी थी.

फिल्म के इस नए टीजर में सभी बचे हुए सुपरहीरोज थानोस का खात्मा करने के लिए तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 30 सेकंड का ये टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें कैप्टन अमेरिका, थोर, रॉकेट, ब्लैक विडो, एंट-मैन और हॉकआई जैसे कई सुपरहीरो नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अभिनेता राणा दग्गुबती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' के तेलुगू  में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी थी. इसे लेकर राणा ने कहा, 'मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं.'

iron Man hulk Black Widow teaser thor Avengers Endgame Super Bowl Captain America War Machine Rocket Raccoon Ant-Man
      
Advertisment