मार्वल सीरीज की अंतिम फिल्म कही जाने वाली Avengers Endgame का तूफान ठहरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने अपने पाचवें दिन 215.80 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन 53.60 करोड़, दूसरे दिन 52.20 करोड़, तीसरे दिन 52.85 करोड़, चौथे दिन 31.05 करोड़, पांचवें दिन यानी मंगलवार को 26.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अगर ग्रास कमाई के बारे में बात करे तो Avengers Endgame ने 256.90 करोड़ अपने खाते जमा कर लिए हैं.
'Avengers Endgame' को रूसो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है. यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी का अंतिम भाग है जो भारत में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कार्लेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलान, दानई गुरिरा और जोश ब्रोलीन जैसे कलाकार हैं.
बता दें कि Avengers Endgame का डायरेक्शन रूसो ब्रदर्स (जो और एंथोनी) ने किया है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन और ब्री लार्सन आदि शामिल हैं.