ताबड़तोड़ कमाई कर रही है Avengers Endgame, तीन दिनों में ही तोड़ डाले रिकार्ड

यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी का अंतिम भाग है जो भारत में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ताबड़तोड़ कमाई कर रही है Avengers Endgame, तीन दिनों में ही तोड़ डाले रिकार्ड

Avengers Endgame

मार्वल सीरीज की लास्ट फिल्म मानी जा रही Avengers Endgame का तूफान बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही अपनी पिछली फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ते हुए 157.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisment

फिल्म ने अपने पहले दिन 53.10 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 51.40 करोड़ और तीसरे दिन 52.70 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं. 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म की कुल ग्रास 187.14 करोड़ कमाए. साल 2018 में रिलीज हुई Avengers Infinity War ने तीन दिनों में 94.30 करोड़ कमाए थे. फिल्म 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

'Avengers Endgame' को रूसो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है. यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी का अंतिम भाग है जो भारत में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कार्लेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलान, दानई गुरिरा और जोश ब्रोलीन जैसे कलाकार हैं.

avengers collection Avengers Endgame box office collection
      
Advertisment