बॉक्स ऑफिस पर जारी है Avengers: Endgame का तूफान, तोड़ेगी 'बाहुबली' का रिकार्ड

एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर जारी है Avengers: Endgame का तूफान, तोड़ेगी 'बाहुबली' का रिकार्ड

Avengers: Endgame

इनदिनों लोगों पर Avengers:Endgame का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. पहले हफ्ते के बाद भी इस फिल्म की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारत में अब तक इसने 290 करोड़ की कमाई कर ली है. Avengers: Endgame का कमाई का तूफान कम होने का नाम भी नहीं ले रहा है.

Advertisment

फिल्म ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 12.50 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 18 करोड़ की शानदार कमाई की. फिल्म ने कुल 290.90 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. वहीं फिल्म की कुल ग्रास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 346.31 करोड़ है.

बता दें कि Avengers: Endgame ने पहले दिन ही धमाकेदार शुरुआत करते हुए 50 करोड़ रुपए कमाए थे. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और बाहुबली को पीछे छोड़ देगी.

एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स हैं. ये फिल्म एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने 5 स्टार दिए. बता दें कि भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

Robert Downey Junior Avengers Endgame box collection box office collection hollywood Avengers Endgame
      
Advertisment