/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/avengers-endgame-93.jpg)
मार्वल सीरीज की अंतिम फिल्म कही जाने वाली एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का जादू चारों तरफ फैला हुआ है. एक के बाद एक करके फिल्म कमाई के कई रिकार्ड अपने नाम करती जा रही है. पहले दिन से ही इस फिल्म की कमाई जारी है. सिर्फ 6 दिनों में Avengers ने 244.30 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म ने अपने पहले दिन 53.60 करोड़, दूसरे दिन 52.20 करोड़, तीसरे दिन 52.85 करोड़, चौथे दिन 31.05 करोड़, पांचवें दिन यानी मंगलवार को 26.10 करोड़, छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई फिल्म ने 28.50 करोड़ अपने खाते में जमा किए. फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म भारत में 400 करोड़ की कमाई कर लेगी.
#AvengersEndgame is on a record-smashing spree... Holiday on Wed [some states] proved advantageous... Now highest grossing #Hollywood film in #India... Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr, Wed 28.50 cr. Total: ₹ 244.30 cr Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2019
'Avengers Endgame' को रूसो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है. यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी का अंतिम भाग है जो भारत में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कार्लेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलान, दानई गुरिरा और जोश ब्रोलीन जैसे कलाकार हैं.