Advertisment

Avengers End Game का ट्रेलर हुआ रिलीज, थानोस से बदला लेंगे बचे हुए सुपरहीरो

टीजर की शुरुआत में आयरनमैन एक स्पेसशिप में नजर आ रहा है उसे उम्मीद नहीं है कि वह धरती पर बापस लौटेगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Avengers End Game का ट्रेलर हुआ रिलीज, थानोस से बदला लेंगे बचे हुए सुपरहीरो
Advertisment

लाखों-करोड़ों लोग अवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के दीवाने हैं अब इस सीरीज की आखिरी फिल्म ‘Avengers Endgame का टीजर रिलीज कर दिया गया है. ‘Avengers Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां से ‘Avengers infinity War खत्म हुई थी. बता दें कि Avengers infinity War में थानोस ने चुटकी बजाकर आधी दुनिया खत्म कर दी थी.

‘Avengers Endgame के टीजर में आयरमैन (Ironman), थॉर (Thor), कैप्टन अमेरिका (Captain America), रॉनिन (Ronin), ब्लैक विडो (Black Widow) और ऐंटमैन (Antman) नजर आ रहे हैं, जिनका सिर्फ एक ही मकसद है थानोस से बदला.

टीजर की शुरुआत में आयरनमैन एक स्पेसशिप में नजर आ रहा है उसे उम्मीद नहीं है कि वह धरती पर लौटेगा. क्योंकि स्पेसशिप में आक्सीजन और खाना खत्म हो चुका है. वहीं ब्लैक विडो कह रही है कि थानोस ने एक चुटकी में आधी दुनिया को मिटा दिया. जिस पर कैप्टन अमेरिका कहता है कि अब जो जंग होगी वो आखिरी होगी.

Source : News Nation Bureau

iron Man avengers end game Film Avengers End Game Trailer thor hulk
Advertisment
Advertisment
Advertisment