Video: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की आवाज में रिलीज हुआ 'सिंबा' का टीजर

'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की आवाज में रिलीज हुआ 'सिंबा' का टीजर

पिछले काफी टाइम से चर्चा में रही The Lion King का पहला हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस हिंदी टीजर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपनी आवाज में दी हैं. 29 सेकंड के इस टीजर वीडियो में सिंबा खुद का परिचय कराते हुए नजर आ रहा है. वो कहता है कि बाबा (मुफासा) ने मुझ सूरज की रोशनी छूती हर चीज का रक्षक बनाया था, अब मैं नहीं लडूंगा तो कौन लड़ेगा..

Advertisment

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख- आर्यन के अलावा आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया गया है. आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे.

'द जंगल बुक' के निर्देशक जॉन फेवरोउ द्वारा निर्देशित 'द लायन किंग' हाल की प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. 'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

shahrukh khan Hindi teaser The Lion King Aryan Khan
      
Advertisment