Breaking News LIVE: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की दिल्ली एलजी की तारीफ, बिहार में 20 साल के युवक का मर्डर
पंचकूला में खेल मंत्री गौरव गौतम का औचक निरीक्षण, ताऊ देवीलाल स्टेडियम के 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
बेंगलुरु भगदड़ के लिए क्या विराट कोहली जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में क्यों आया स्टार क्रिकेटर का नाम
भारत के इन मंदिरों में देवी-देवता की नहीं बल्कि राक्षसों की होती है पूजा, लगता है भक्तों का सैलाब
अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा: ट्रंप
'मैं प्रेशर फील कर रही थी', तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस ने शो को लेकर कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश का जहीर संग कैसा है रिश्ता? शादी को लेकर बोले- 'मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं'
किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल
आयुष को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई योजनाओं पर संवाद, मंत्रालयों ने साझा किया विकास का रोडमैप

एक बार फिर से ऑस्कर की दौड़ में ए.आर. रहमान, 'पेले' के लिए मिला नॉमिनेशन

स्लमडॉग मिलेनियर से विश्व के बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर जीतने वाले भारतीय संगीतकार ए.आर रहमान एक बार फिर से ऑक्सर की दौड़ में हैं।

स्लमडॉग मिलेनियर से विश्व के बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर जीतने वाले भारतीय संगीतकार ए.आर रहमान एक बार फिर से ऑक्सर की दौड़ में हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
एक बार फिर से ऑस्कर की दौड़ में ए.आर. रहमान, 'पेले' के लिए मिला नॉमिनेशन

AR Rahman (getty images)

भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान एक बार फिर से ऑस्कर की दौड़ में हैं। इस बार वह फिल्म 'पेले: बर्थ ऑफ ए लीजेंड' के लिए दौड़ में शामिल हैं। बता दें कि इसके पहले रहमान 2009 में अपनी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं। वहीं, इस बार 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ऑरिजिनल स्कोर के लिए नामांकन सूची में उनका नाम शामिल किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-जब ए आर रहमान और मार्टिन के 'वंदे मातरम' गाने पर झूम उठे सितारे

'अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना जारी की है। 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को की जानी है। वहीं पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड में 'हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डोल्बी थियेटर' में आयोजित किया जाएगा।

रहमान इससे पहले 2009 में अपनी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्हें फिल्म के गीत 'जय हो' के लिए बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया था। वहीं साल 2014 में 'मिलियन डॉलर आर्म', 'द हंड्रड-फुट जर्नी' और भारतीय फिल्म 'कोचादइयां' के लिए भी उनका काम दावेदारों में था।

HIGHLIGHTS

  • 2009 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए जीत चुके हैं दो ऑस्कर 
  • फिल्म 'पेले: बर्थ ऑफ ए लीजेंड' के लिए मिला नामांकन 

Source : IANS

Ar Rahman Oscar Award
      
Advertisment