'एक्वामैन' ने किया अपने नाम ये बड़ा रिकार्ड जो आज तक नहीं कर पाई कोई भी फिल्म

'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'एक्वामैन' सिर्फ 'डीसी फिल्म्स' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं है

'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'एक्वामैन' सिर्फ 'डीसी फिल्म्स' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'एक्वामैन' ने किया अपने नाम ये बड़ा रिकार्ड जो आज तक नहीं कर पाई कोई भी फिल्म

जेम्स वान की 'एक्वामैन' डीसी कॉमिक्स के किरदार पर आधारित सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, जेसन मोमोआ-एंबर हर्ड की अंडरवाटर एडवेंचर फिल्म ने अमेरिकी बाजार में अब तक 31.65 करोड़ डॉलर की कमाई की है जिससे यह 'आयरन मैन 2' (31.2 करोड़ डॉलर) और 'आयरन मैन' (31.8 करोड़ डॉलर) के बीच में पहुंच गई है.

Advertisment

इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.085 अरब डॉलर की कमाई की है जिससे इसने क्रिस नोलांस की 'द डार्क नाइट राइजेज' (1.084 अरब डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.

'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'एक्वामैन' सिर्फ 'डीसी फिल्म्स' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं है ('बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की 87.3 करोड़ डॉलर से अधिक), बल्कि यह डीसी कॉमिक्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है. अब तक 1.09 अरब डॉलर की कमाई के साथ यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 25वें स्थान पर आ गई है.

Source : IANS

Aquaman DC Film Highest Grossing The Dark Knight Rises
Advertisment