'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने भारत में पहले सप्ताह 19 करोड़ कमाए

पॉल रूड की फिल्म 'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने भारत में रिलीज के पहले सप्ताह में 19 करोड़ की कमाई की है।

पॉल रूड की फिल्म 'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने भारत में रिलीज के पहले सप्ताह में 19 करोड़ की कमाई की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने भारत में पहले सप्ताह 19 करोड़ कमाए

पॉल रूड की फिल्म 'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने भारत में रिलीज के पहले सप्ताह में 19 करोड़ की कमाई की है। पेटन रीड द्वारा निर्देशित फिल्म 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' के बीच के घटनाक्रमों पर आधारित है। 

Advertisment

बयान के अनुसार, मार्वल स्टूडियोज की 'ऐंट मैन एंड द वास्प' ने 13 जुलाई को रिलीज के बाद कुल 19.3 करोड़ की कमाई कर ली है। 

फिल्म में माइकल पेन और मिशेल फीफेर भी हैं। बता दें कि यह 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'ऐंटमेन' का सीक्वल है। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 20वीं फिल्म है। यह फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर्स से ठीक उलटी है। यह फिल्म हल्की-फुल्की, कम मारधाड़ वाली और अच्छे विजुअल वाली है। 

इसे भी पढ़ें: जस्टिन बीबर ने अपनी मंगेतर को पहनाई इतने करोड़ की अंगूठी

Source : IANS

Ant-Man and the Wasp box office collection
      
Advertisment