/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/30/86-Angelina1.jpg)
एंजेलिना जोली (इंस्टाग्राम)
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने नई फिल्म 'मेलफिसेंट 2' के सेट से अभिनेत्री एली फैनिंग के साथ इंस्टाग्राम पर कदम रखा है।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मंगलवार को फैनिंग के पीछे शांति चिह्न् के साथ मुस्कुराते हुए नजर आईं।
ये भी पढ़ें: 'संजू' ट्रेलर: मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं...लेकिन टेररिस्ट नहीं!
It's bring your mom to work day on the #Maleficent2 set!!!!! ✌🏼
A post shared by Elle Fanning (@ellefanning) on May 29, 2018 at 10:34am PDT
इससे छह दिन पहले मदर-ऑफ-सिक्स के सेट पर उनका 43वां जन्मदिन मनाया गया था।
तस्वीर में जॉली ने सफेद रंग का रोम पहन रखा है। 'मेलफिसेंट' के सींगो के साथ मेकअप किया हुआ है और गहरी लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी है।
'सॉल्ट' स्टार ने लंबे नाखून और काले चश्मे के साथ अंगूठी भी पहन रखी है। वहीं, फैनिंग ने क्रीम सिल्क ब्लाउज और चश्मा लगाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में सही परफ्यूम करना है सेलेक्ट तो पढ़ें ये TIPS
Source : IANS