ब्रैड पिट से अलग होने के बाद एंजलिना जोली को तलाश है बॉयफ्रेंड की, बस होनी चाहिए ये क्वालिटी

एंजेलिना ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अभी भी परिवार ही उनकी पहली प्राथमिकता है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ब्रैड पिट से अलग होने के बाद एंजलिना जोली को तलाश है बॉयफ्रेंड की, बस होनी चाहिए ये क्वालिटी

एंजेलिना जोली का बड़ा बेटा मैडॉक्स अभी कॉलेज में है, ब्रैड पिट अब उनकी जिंदगी में नहीं हैं और बात जहां तक हॉलीवुड में अपने करियर की है तो एंजेलिना इन दिनों काफी चूजी हो गई हैं, ऐसे में एंजेलिना के पास वक्त की कोई कमी नहीं है और हॉलीवुड की गलियारों में ऐसी खबर है कि फिलहाल एंजेलिना को एक सीरियस बॉयफ्रेंड की तलाश है.

Advertisment

सेलेब्रिटी इन्साइडर डॉट ओआरजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'रडार ऑनलाइन' के लिए अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र ने कहा कि मैडॉक्स के कॉलेज चले जाने के बाद से वह काफी इमोश्नल हो गई हैं और उनका कहना है कि उनके पास अभी काफी वक्त है.

यह भी पढ़ें: तो क्या 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए राधिका से पहले ये एक्ट्रेस थी दिनेश विजान की पहली पसंद

View this post on Instagram

“It's easier to be with somebody. But it's better to be single if you're with the wrong person.” - Angelina Jolie

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolieofficial) on

एंजेलिना ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अभी भी परिवार ही उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक बड़ा रिक्त स्थान है जिसे उन्हें भरने की आवश्यकता है और उनका मानना है कि अब किसी सीरियस रिलेशनशिप में जाने का समय आ गया है. उस सूत्र ने यह भी कहा कि जोली की योजना सप्ताह में एक या दो बार डेट पर जाने की है.

Source : IANS

brad pitt Angelina Jolie
      
Advertisment