Anant-Radhika Wedding: कटरीना लाल तो आलिया पिंक साड़ी में खूब जचीं, शाहरुख और सलमान का भी दिखा डैशिंग लुक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच रहे हैं. वहीं, अब सलमान खान, किंग खान से लेकर आलिया भट्ट भी शादी में पहुंच चुके हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच रहे हैं. वहीं, अब सलमान खान, किंग खान से लेकर आलिया भट्ट भी शादी में पहुंच चुके हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Anant Ambani Wedding

Anant Ambani Wedding( Photo Credit : Social Media)

Anant-Radhika Wedding: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) संग आज 12 जुलाई को शादी है. ये एशिया की सबसे ग्रैंड शादी मानी जा रही है. शादी में देशभर से बड़े-बड़े फिल्म स्टार और राजनेता शामिल होने वाले हैं. शाम से ही बड़ी-बड़ी हस्तियां शादी में शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं. वहीं, अब सलमान खान, किंग खान से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शादी में पहुंच चुके हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इनके लुक पर- 

Advertisment

पिंक साड़ी में जची आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अनंत-राधिका की खुशी में शामिल होने के लिए पहुंचे.दोनों की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा. आलिया ने पिंक कलर की साड़ी में ग्रीन कलर की ज्वैलरी में बेहद जच रही थी. वहीं, रणबीर क्रीम कलर के पठानी सूट में नजर आए. 

शाहरुख और सलमान का लुक

दूल्हे राजा अनंत की खुशी में शामिल होने के लिए किंग खान, शाहरुख पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे. शाहरुख लाइम ग्रीन कलर के पठानी कुर्ते में दिखे, वहीं गौरी गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आई. वहीं सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में बहन अर्पिता के साथ नजर आए.

रेड साड़ी में खूबसूरत लगीं कटरीना

कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे. रेड कलर की साड़ी में कटरीना काफी खूबसूरत लग रही थी. फूल स्लीव्स का ब्लाउस एक्ट्रेस पर खूब जचा. वहीं विक्की क्रीम कलर के कुर्ता पजामा में दिखें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Source : News Nation Bureau

Anant-Radhika Wedding Entertainment News in Hindi Salman Khan shahrukh khan anant ambani anant ambani marriage Bollywood News
Advertisment