Advertisment

रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की की सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की बढ़ी मांग

पिछले कुछ दिनों में सीरिज के प्रति लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी पुराना शो है, लेकिन हां मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इसको लेकर रुचि बेहद बढ़ गई है.’

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Servant Of The People

सर्वेंट ऑफ द पिपुल धारावाहिक के दृश्य में राष्ट्रपति जेलेंस्की( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

रूस (Russia) के यूक्रेन (Ukraine) पर हमले करने और इस हमले का डट का मुकाबला करने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की देश का ताकतवर चेहरा बनकर सामने आए हैं. इस बीच लोगों को उनकी कॉमेडी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की भी याद आई और कई देश इस सीरीज के अधिकार खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व अभिनेता एवं कॉमेडियन जेलेंस्की की यह सीरीज 2015 में आई थी. इसमें जेलेंस्की ने एक अध्यापक वसीली पेत्रोविच गोलोबोरोडकोस का किरदार निभाया था, जो यूक्रेन के भ्रष्टाचार की निंदा करने वाले एक छात्र के वीडियो के वायरल होने के बाद अप्रत्याशित रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने जाते हैं.

इको राइट्स के पास हैं सीरीज के अधिकार
इस सीरीज को दिखाने के अधिकार ‘इको राइट्स’ ने खरीदे थे, वहीं इसका निर्माण ज़ेलेंस्की की कम्पनी ‘स्टूडियो क्वार्टेल 95’ ने किया था. कम्पनी के प्रबंधक साझेदार निकोला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सीरिज के प्रति लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी पुराना शो है, लेकिन हां मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इसको लेकर रुचि बेहद बढ़ गई है.’ चैनल 4 ने घोषणा की है कि ब्रिटेन में उसके पास कॉमेडी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ के अधिकार हैं और वह हर सप्ताह रविवार को उसका एक एपिसोड प्रसारित करने की योजना बना रहा है.

अभिनेता के नेता होने से लोग हैरान
‘इको राइट्स’ के पश्चिम एशिया में एमबीसी, रोमानिया में ग्रीस के एएनटी-1 और प्रो टीवी के साथ-साथा बुल्गारिया, मोल्दोवा, एस्टोनिया, फ्रांस, फिनलैंड और जॉर्जिया में प्रसारकों के साथ समझौते करने की खबर भी है. यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका में यदि किसी के पास प्रसारण के अधिकार हैं, तो किसके पास हैं. निकोला ने कहा, ‘लोग हैरान हो जाते हैं कि एक कॉमेडियन, नेता हो सकता है, लेकिन वह हैं.’

HIGHLIGHTS

  • कॉमेडी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की मांग बढ़ी
  • कई देशों ने खरीदे सीरीज के प्रसारण के अधिकार
रूस कॉमेडी सीरियल Servant Of The People वोलोदिमिर जेलेंस्की Demand मांग बढ़ी Volodymyr Zelenskyy सर्वेंट ऑफ द पिपुल Comedy Serial russia यूक्रेन ukraine
Advertisment
Advertisment
Advertisment