Advertisment

'जन गण मन' गाने के बाद अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने छूए पीएम मोदी के पैर, देखें वीडियो

PM के सम्मान में वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित एक समारोह में अमेरिकी गायिका मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया, इतना ही नहीं राष्ट्रगान पूरा होने के बाद अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
marry millen touched pm feet

Mary Milben touches PM feet( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अमेरिका ने हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम रखे हैं. प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, पीएम के सम्मान में वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित एक समारोह में अमेरिकी गायिका मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया, इतना ही नहीं राष्ट्रगान पूरा होने के बाद अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. जिसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है. 

मैरी मिलबेन ने छूए प्रधानमंत्री मोदी के पैर 

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन (Mary Milben touches PM feet) के इस अंदाज की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की इस यात्रा के समापन समारोह में भारत का राष्ट्रगान जन गण मन गाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. आज हर भारतीय उनकी तारीफ कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिन के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन का यह वीडियो हर भारतीय के दिल को छू रहा है और उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस करा रहा है, अमेरिकी गायक की आवाज में भारतीय राष्ट्रगान सुनकर लोग हैरान भी हैं.

मैरी मिलबेन ने गाया था ओम जय जगदीश हरे

38 वर्षीय मिलबेन ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक निमंत्रण-मात्र कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रगान गाया. 38 वर्षीय मिलबेन प्रमुख रूप से अफ्रीकी-अमेरिकी नागरीक हैं.  मैरी मिलबेन हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका भी हैं. मैरी भारत में राष्ट्रगान जन गण मन और ओम जय जगदीश हरे गाने के लिए लोकप्रिय हैं.

'राष्ट्रगान के लिए बेहद सम्मानित महसूस हो रहा'

कार्यक्रम से पहले मिल्बेन ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के लिए भारतीय राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के लिए "गहरा सम्मान" महसूस कर रही हैं. "लगातार चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत प्रस्तुत करने के बाद, मैं प्रधान मंत्री मोदी के लिए भारतीय राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. 

Source : News Nation Bureau

American Singer marry milben marry milben marry milben pm modi video us singer mary millben touched pm modi feet marry milben touching pm modi feet
Advertisment
Advertisment
Advertisment