बियोंसे की प्रेग्नेंट बैली पर टैटू, जल्द बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर बियोंसे गिसेल नोलेस जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।

अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर बियोंसे गिसेल नोलेस जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बियोंसे की प्रेग्नेंट बैली पर टैटू, जल्द बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

बियोंसे गिसेल नोलेस, अमेरिकी सिंगर (फाइल फोटो)

अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर बियोंसे गिसेल नोलेस जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। इस खुशी में उन्होंने एक कार्टन पुश पार्टी आयोजित कर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जश्न मनाया।

Advertisment

बियोंसे की मां टीना नोलेस लॉसन ने इस पार्टी में टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, केली रॉलैंड और मिशेल विलियम्स जैसे मेहमानों की मौजूदगी का एक वीडियो और कुछ फोटोज़ भी क्लिक की हैं।

इन तस्वीरों में ये मेहमान एक नारंगी रंग से सजे कमरे में अलग-अलग डिजाइनों के चमकीले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

शादी के बाद बियोंसे के बदले उपनाम का जिक्र करते हुए उनकी मां लॉसन ने मेहमानों के साथ यह पुकारते हुए जश्न मनाया, "कार्टर पुश पार्टी की शुभकामनाएं!"

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियां के 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

बियोंसे ने रैपर शॉन जे ज़ेड कार्टर के साथ साल 2008 में शादी की थी। यह बियोंसे की दूसरी प्रैग्नेंसी है। इससे पहले 2012 ने बेटी को जन्म दिया था। बियोंसे की बेटी का नाम ब्लू इव कार्टर है। इससे पहले बियोंसे ने 1 फरवरी को बताया कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं।

इस बीच अपने घर पर बियोंसे ने पार्टी आयोजित की और जश्न मनाया। पार्टी के दौरान इधर-उधर टहलते हुए बियोंसे का उभरा हुआ गर्भ दिखाई दिया, जिस पर टैटू बने हुए थे।

(इनपुट्स IANS से भी)

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से मात खा गईं दीपिका पादुकोण

Source : News Nation Bureau

pregnant hollywood Beyonce
      
Advertisment