मशहूर सिंगर लेडी गागा ने शो की वजह से खुद को रहने दिया 'डर्टी', जानें पूरा माजरा

सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने भविष्य में बच्चों की चाहत को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
मशहूर सिंगर लेडी गागा ने शो की वजह से खुद को रहने दिया 'डर्टी', जानें पूरा माजरा

लेडी गागा( Photo Credit : फोटो- IANS)

पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) अपने आगामी छठे अल्बम को पूरा करने के काम में इस कदर मशगूल हुईं कि वह नहाना ही भूल गईं. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी गागा (Lady Gaga) ने बुधवार को उनकी निजी सहायक के साथ हुई कुछ मजेदार बातचीत को ट्विटर पर शेयर किया.

Advertisment

इसमें यह महसूस करने के बाद कि वह साल 2016 में रिलीज हुए उनके अल्बम 'जोआन' के बाद से लगातार अथक काम करती ही जा रही हैं, लेडी गागा से उनकी साफ-सफाई को लेकर सवाल किया गया. गायिका ने ट्वीट किया, 'मेरी सहायक : आखिरी बार आपने कब नहाया था? मैं : मुझे याद नहीं.'

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने कार्तिक से पूछा किसे कर रहे हो डेट, मिला ये मजेदार जवाब

गागा ने हैशटैग के साथ आगे कहा, "हैशटैगएलजी6." इसके माध्यम से उन्होंने अपने प्रशंसकों को यह बताया कि उनका यह छठा अल्बम ही उनकी साफ-सफाई में कमी की वजह है. बता दें कि हाल ही में सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने भविष्य में बच्चों की चाहत को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय गायिका ने अपनी योजनाओं के बारे में एक यूट्यूब स्टार से बात करने के दौरान बताया.

यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

आगामी 10 सालों में अपनी ईच्छाओं को लेकर पूछे जाने पर गागा ने अपने 27 मिनट के वीडियो में कहा, 'और अधिक म्यूजिक, फिलहाल सेवानिवृत्त होने वाली नहीं हूं.. हर तरह के भिन्न-भिन्न गाने.' वह आगे कह रही हैं, 'मैं और भी अधिक फिल्में करना चाहती हूं, मैं बच्चे चाहती हूं.'

Source : आईएएनएस

Lady gaga songs Lady Gaga Lady gaga video
      
Advertisment