चौथी बार शादी करेंगी जेनिफर लोपेज, कहा- यह रिश्ता बना रहेगा

2001 में जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने डांसर क्रिस जड से शादी की और 2003 में उनका तलाक हो गया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
चौथी बार शादी करेंगी जेनिफर लोपेज, कहा- यह रिश्ता बना रहेगा

जेनिफर लोपेज (फोटो- @jlo Instagram)

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) एलेक्स रोड्रिगेज (Alex Rodriguez) से चौथी बार शादी करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि उनका और एलेक्स का शुरू से ही नाता रहा है. दो साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने मार्च में जेनिफर को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Advertisment

यह जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की चौथी शादी है. क्यूबाई वेटर ओजानी नोआ से उनकी पहली शादी 1998 में सिर्फ एक साल बाद खत्म हो गई थी. 2001 में जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने डांसर क्रिस जड से शादी की और 2003 में उनका तलाक हो गया. 2004 में उनके तीसरे पति लैटिनो गायक मार्क एंथोनी थे, जिससे उनके 11 वर्षीय जुड़वां बच्चे मैक्स और एम्मे हैं. 2014 में दोनों का तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खुशखबरी, लॉन्च कर रहे हैं YouTube Channel

द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज का कहना है कि लेकिन इस बार उनका यह रिश्ता बना रहेगा.

गायिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं समझ गई हूं कि शादी सिर्फ प्यार में पड़ने और घर साझा करने से कहीं ज्यादा होता है. एलेक्स और मेरे बीच शुरू से ही एक नाता रहा है और शायद मैं उनके साथ अपना भविष्य देख सकती हूं.'

Source : आईएएनएस

Hollywood News in Hindi Jennifer Lopez Jennifer Lopez Boyfriend
      
Advertisment