'अलादीन' का ट्रेलर वीडियो हुआ रिलीज, जिनी के अवतार में नजर आए विल स्मिथ

फिल्म के इस ट्रेलर में जैस्मिन, अलादीन और जादूगर जफर का लुक भी नजर आया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'अलादीन' का ट्रेलर वीडियो हुआ रिलीज, जिनी के अवतार में नजर आए विल स्मिथ

विल स्मिथ

ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान डिज्नी के 'अलादीन' रीमेक में अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ का जीनी (जिन्न) के रूप में 'ब्लू' अवतार रिलीज हुआ.'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म के नए ट्रेलर में जीनी, जैस्मिन और अलादीन नजर आए, जिससे प्रशंसकों को स्मिथ के किरदार का पहला लुक देखने को मिला. 

Advertisment

फिल्म के इस ट्रेलर में जैस्मिन, अलादीन और जादूगर जफर का लुक भी नजर आया. अलादीन का ये वीडियो 1 मिनट दो सेकंड का है.  जिसमें विल स्मिथ का जिनी लुक 20 का नजर आए हैं.  

स्मिथ ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया और लिखा, "मैंने आप सबसे कहा था कि मैं 'ब्लू' (नीले रंग में रंगे अवतार) अवतार में नजर आने जा रहा हूं."  'अलादीन' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. 

बता दें कि अलादीन के किरदार में Mena Massoud निभा रहे हैं. तो वहीं जैसमीन के किरदार में नाओमी स्कॉट नजर आ रही हैं. फिलहाल अब ये देखना बाकी है कि ये फिल्म पुरानी फिल्म से कितनी कामयाब होगी. वैसे माना जा रहा है कि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़ेगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

genie avatar Will Smith Aladdin
      
Advertisment