Maleficent: Mistress Of Evil से जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए कब होगी रिलीज

हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हो रही Maleficent: Mistress Of Evil इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Maleficent: Mistress Of Evil से जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए कब होगी रिलीज

ऐश्वर्या राय बच्चन

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जोली की मच अवेटेड फिल्म 'Maleficent: Mistress Of Evil' से अब ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म के हिंदी वर्जन में ऐश्वर्या, एंजलिना जोली की आवाज बनेंगी. हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हो रही Maleficent: Mistress Of Evil इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज रही है.

Advertisment

बता दें कि एंजेलिना की यह फिल्म 2014 में आई मेलफिसेंट का सीक्वल है. जिसमें एंजेलिना लीड रोल में होंगी. उनके साथ इस फिल्म में एली फैनिंग, सेम रिले, इमेल्डा स्टॉन्टन, जूना टेम्पल, लेसले मेनविले भी नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने ठुकराया प्रियंका चोपड़ा का 'हॉलीडे ऑफर', देखें ये मजेदार VIDEO

फिल्म की तारीख पहले 29 मई 2020 तय की गई थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 18 अक्टूबर 2019 को कर दिया गया. फिल्म में एंजेलीना नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी.

उन्होंने आगे कहा, "हम एक मजबूत जुड़ाव का निर्माण करना चाहते हैं और हिंदी में उनके किरदार को जीवंत करना चाहते थे. हमने ऐश्वर्या के व्यक्तित्व को समझा जो लालित्य और शिष्टता से भरपूर है और उनमें इन दोनों का मिश्रण परफेक्ट है."

जोली ने साल 2014 में आई फिल्म 'मलेफिसेंट' के बाद इस फिल्म में अपने ऐतिहासिक मलेफिसेंट के किरदार को दोहराया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Aishwarya Rai Bacchan Abhishek- Aishwarya Maleficent Mistress Of Evil
      
Advertisment