हॉलीवुड जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने भले ही पिछले साल एक-दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली हों, लेकिन अभिनेत्री एंजेलिना जोली के इन दिनों एक ब्रिटिश बिजनेसमैन को डेट करने की खबरें जोरों पर हैं।
हॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार, 'ब्रैड पिट से अलग होना एंजेलिना के लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन वह एक नए शख्स को डेट कर रही हैं।'
खबरों की मानें तो एंजेलिना की लाइफ में एंट्री करने वाला यह शख्स एक ब्रिटिश बिजनेसमैन है। इसके साथ ही इसके राजनीतिक स्तर पर काफी संबंध हैं। दोनों को कई बार स्पॉट भी किया गया है।
और पढ़ें: In Pics: सोहा अली खान हैं प्रेग्नेंट: पटौदी परिवार में तैमूर के बाद आएगा नन्हा मेहमान, कुणाल खेमू ने किया कंफर्म
एंजेलिना की इस कारोबारी शख्स से मुलाकात पिछले साल लंदन में हुई थी। बता दें कि जोली ने सितंबर 2016 में पिट से अलग होने के लिए तलाक का आवेदन किया था।
और पढ़ें: वरुथिनी एकादशी 2017: पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत कथा
Source : News Nation Bureau