/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/21/Nina-Dobrev-979x450-71.jpg)
अभिनेत्री नीना दोब्रेव दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान शेर का शिकार बनने से बाल-बाल बच गईं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, 'द वैम्पायर डायरीज' की अभिनेत्री वाइल्ड सफारी के दौरान शेरों को देखकर रोमांचित हो गईं, लेकिन एक शेर के पास अभिनेत्री व दोस्तों का जाना थोड़ा डरावना अनुभव रहा.
दोब्रेव ने न्यूज शो 'एक्सट्रा' को बताया, "मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका जाना चाहती थी. यह मजेदार था और सफारी सबसे अच्छा अनुभव रहा. हमने अपने पूल से हाथियों को पानी पीते देखा, हमने तेंदुओं को देखा और फिर शेर देखा."
अभिनेत्री ने कहा, "शेर ने अपना मुंह खोला और हम पर हमला कर दिया और हमारी गाइड वास्तविक जीवन की इंडियाना जोन्स के जैसी रहीं और पलटकर उस पर गुर्राते हुए उसे डरा कर दूर कर दिया. जिंदगी में पहली बार मैं मौत के इतने करीब पहुंची और मैंने कुछ जुनूनी, उन्मादी काम किए हैं."
View this post on InstagramS•A•F•R•A•R•I #TheBigSix saw #TheBigFive with #TheThreeStooges on Nina’s #ZeroDark30
A post shared by Nina Dobrev (@nina) on
दोब्रेव नौ जनवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से वापस आ गईं.
(इनपुट आईएएनएस से)