/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/10/natalie-61.jpg)
नैटली पोर्टमैन( Photo Credit : फोटो- @natalieportman Instagram)
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर ‘डियोर’ की काले रंग की कैप ड्रेस पहनकर उतरी हॉलीवुड अदाकरा नैटली पोर्टमैन (Natalie Portman) ने सभी का ध्यान यहां अपनी ओर आकर्षित किया. इस पोशाक पर उन महिला निर्देशकों के नाम लिखे थे, जिन्हें बेहतरीन काम के बाजवूद ऑस्कर नहीं मिल सका.
Love this ❤️ #NataliePortman embroidered her cape with all the female directors who weren’t nominated for #Oscars. 👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/o3K0Y2Q948
— Natalie Bardega (@natalie_bardega) February 10, 2020
‘पेज सिक्स’ के अनुसार फिल्म ‘लिटिल वुमैन’ की निर्देशक ग्रेटा जरविक, ‘द फेयरवेल्स’ की लुलु वांग और ‘क्वीन एंड स्लिम’ की मेलिना मैटसुकास समेत आठ महिला निर्देशकों के नाम पोर्टमैन के गाउन पर लिखे थे. उन्होंने डोल्बी थिएटर के बाहर पत्रकारों से कहा, मैं उन महिलाओं को अपने तरीके से पहचान दिलाना चाहती थी जिनके बेहतरीन काम को इस साल पहचान नहीं मिल सकी. उनकी ड्रेस पर लोरेने स्काफारिया (हस्लर्स), मेटी डियोप (एटलांटिक्स), मेरियेने हेलर (अ ब्युटीफुल डे इन द नेबरहुड), जोआना होग (द सोवेनियर), अल्मा हारेल (हनी ब्वाय) और सेलिने स्कियामा (पोट्रेट आफ अ लेडी आन फायर) के भी नाम थे.
यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2020: बॉलीवुड सितारों ने कोरियन फिल्म Parasite को ऑस्कर मिलने पर दी बधाई
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन पाने वाली सिंथिया एरिवो और कामेडियन लेसली जोंस समेत कई प्रमुख कलाकारों ने ‘मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस अकादमी’ पर नामांकन में अश्वेतों और महिलाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. पोर्टमैन ने दो साल पहले भी ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार देने से पहले तंज कसते हुए कहा था, 'और यह हैं सभी पुरुष दावेदारों के नाम.'
Source : Bhasha