Advertisment

कई बार परिवार से अलग समय बिताना होता है, जानें किसने कही ये बात

1990 के दशक में आई फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' में बैरीमोर के साथ काम करने के दिनों को भी जेसिका अल्बा (Jessica Alba) ने याद किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
jessicaalba

जेसिका अल्बा( Photo Credit : फोटो- @ jessicaalba Instagarm)

Advertisment

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका अल्बा (Jessica Alba) का कहना है कि कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब उन्हें अपने परिवार से अलग होकर केवल अपने साथ कुछ समय बिताने की जरूरत होती है. एक मां और एक व्यवसायी के रूप में अपनी जिंदगी को मैनेज करने के बारे में जेसिका अल्बा (Jessica Alba) ने कहा, 'मैंने परिवार में सभी को बताया है कि मुझे उनसे एक ब्रेक की जरूरत होती है. कई बार मुझे लगता है कि अब मैं अपने परिवार के आसपास नहीं रह सकती.'

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने 'क्यूटी पाई' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा है Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jessica Alba (@jessicaalba)

'ड्रू बैरीमोर शो' में उन्होंने अपने बच्चे और सौंदर्य ब्रांड के जरिए अपनी इंटरप्रिन्योरशिप की यात्रा के बारे में भी बताया. अमेरिकन कंज्यूमर गुड्स कंपनी 'द ऑनेस्ट कंपनी' की सह-संस्थापक अल्बा ने कहा, 'जब मैंने होम प्रोडक्ट्स में खतरनाक पदार्थों के उपयोग के कारण बीमारियों में बढ़ोतरी देखी तो मैंने इस मुद्दे को हल करने के काम करने का फैसला किया. साथ ही उन परिवारों को कुछ लौटाना चाहती थी जो दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में थे.'

1990 के दशक में आई फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' में बैरीमोर के साथ काम करने के दिनों को भी जेसिका अल्बा (Jessica Alba) ने याद किया. जेसिका अल्बा (Jessica Alba) ने कहा, 'आपने उस समय के इतने सारे अभिनेताओं को उकसाया है. आपने उनका मार्गदर्शन किया और आपने हमारे लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया.' 'द ड्रयू बैरीमोर शो' भारत में जी कैफे पर प्रसारित होता है.

Source : IANS

Jessica alba
Advertisment
Advertisment
Advertisment