बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ही तरह दिखने के लिए अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) पिछले साल खूब चर्चा में रही थीं. अब उनकी नई तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का (Anushka Sharma) की याद दिला दी. जूलिया ने हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह अपने बाल बांधे हुई हैं. इसके कैप्शन में जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) ने लिखा, 'मैं आमतौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं.'
उन्होंने अपने प्यारे से लुक के साथ कई लोगों को चौका दिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने फिर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर कहा कि इसे देखकर उन्हें अनुष्का की याद आ गई. एक यूजर ने कहा, 'मुझे लगा यह अनुष्का है.' दूसरे ने कहा, 'ओह माइ गॉड यह अनुष्का की तरह हैं.'
पिछले साल जूलिया की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसमें उन्हें अनुष्का की तरह बताया जा रहा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी 'डॉपलगैंगर' (कार्बन कॉपी) जूलिया के मेसैज पर रिप्लाई किया था. जूलिया ने अपने कॉलेज की तस्वीर को पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा था, 'हाय अनुष्का शर्मा, जाहिर है हम जुड़वां हैं.'अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इसके जवाब में कहा था, 'ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी बचे हुए पांच डॉपलगैंगर्स को खोज रही थी.'