Advertisment

अमेरिका में भी हैं एक 'अनुष्का शर्मा', Photo देखकर रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी 'डॉपलगैंगर' (कार्बन कॉपी) जूलिया के मेसैज पर रिप्लाई किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anushka sharma

अनुष्का शर्मा( Photo Credit : फोटो- Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ही तरह दिखने के लिए अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) पिछले साल खूब चर्चा में रही थीं. अब उनकी नई तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का (Anushka Sharma) की याद दिला दी. जूलिया ने हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह अपने बाल बांधे हुई हैं. इसके कैप्शन में जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) ने लिखा, 'मैं आमतौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं.'

यह भी पढ़ें: 'मौत भी मेड इन चाइना...', इस फेमस डायरेक्टर ने Corona Virus पर किया Tweet

View this post on Instagram

I basically don’t do my hair anymore lol but y’all I’m workin on all kinds of fun music and I’m so excited :)

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

Just me and my gavisgon

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

उन्होंने अपने प्यारे से लुक के साथ कई लोगों को चौका दिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने फिर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर कहा कि इसे देखकर उन्हें अनुष्का की याद आ गई. एक यूजर ने कहा, 'मुझे लगा यह अनुष्का है.' दूसरे ने कहा, 'ओह माइ गॉड यह अनुष्का की तरह हैं.'

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द करते हैं ये काम, नीना गुप्ता ने महिलाओं को किया सचेत

पिछले साल जूलिया की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसमें उन्हें अनुष्का की तरह बताया जा रहा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी 'डॉपलगैंगर' (कार्बन कॉपी) जूलिया के मेसैज पर रिप्लाई किया था. जूलिया ने अपने कॉलेज की तस्वीर को पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा था, 'हाय अनुष्का शर्मा, जाहिर है हम जुड़वां हैं.'अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इसके जवाब में कहा था, 'ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी बचे हुए पांच डॉपलगैंगर्स को खोज रही थी.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Social Media Julia Michaelshaels Anushka sharma look alike Anushka sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment