ब्रैड पिट से अलग होने के बाद अब इन्हें कर रही हैं डेट एंजेलिना जोली

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली कथित रूप से एक रियल स्टेट एजेंट के साथ डेटिंग कर रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ब्रैड पिट से अलग होने के बाद अब इन्हें कर रही हैं डेट एंजेलिना जोली

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली कथित रूप से एक रियल स्टेट एजेंट के साथ डेटिंग कर रही हैं।

Advertisment

सूत्र ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया कि 42 वर्षीय जोली ने अपने दोस्तों को बताया कि वह डेट के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन 'वह एक बूढ़े दिखने वाले हैंडसम पुरुष के साथ देखी गईं। वह पेशे से एक रियल स्टेट एजेंट है। वह न तो कोई सिलेबट्री है और न किसी तरह से हाई प्रोफाइल है।'

सूत्र ने कहा, 'ब्रेड और एंजेलिना दोनों ही अपनी डेटिंग को लेकर संकोची हैं। एंजेलिना ब्रेड से अलग होने के बाद बहुत बुरी स्थिति में हैं। वक्त बिताने के लिए वह एक वयस्क के साथ हैं, जो उनकी मदद कर सके।'

जानकार सूत्र ने कहा, 'लोग उन्हें फिर से साथ देखने की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। ब्रेड और एंजेलिना के बीच चीजें काफी खराब हो चुकी हैं और वह बड़ी मुश्किल से एक कमरे में साथ रह सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: अनुष्का का नाम फोर्ब्स '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में शामिल

Source : IANS

brad pitt Angelina Jolie
      
Advertisment