/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/28/tomhankscorona-81.jpg)
टॉम हैंक्स( Photo Credit : फोटो- @ritawilson Instagram)
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) उपचार के लिए टीका बनाने और रिसर्च में मदद के लिए अपना प्लाज्मा दान किया है और वह 'प्लाज्मेटिक' महसूस कर रहे हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, अपने पिछले दान के एक महीने बाद, अभिनेता ने प्लाज्मा दान करने के बाद के क्षणों को इंस्टाग्राम पर साझा किया. टॉम हैंक्स (Tom Hanks) इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक हुए थे.
टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने इंस्टाग्राम पर प्लाज्मा के दो बैग के एक शॉट के साथ प्रक्रिया को दिखाने वाली दो अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें खून निकालने और प्रक्रिया की एक और डिटेल तस्वीर शामिल है. 63 वर्षीय टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'प्लाज्मेटिक ऑन 3! 1,2,3 प्लाजमेटिक!'
यह भी पढ़ें: पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही ये बात
View this post on InstagramPlasmatic on 3! 1,2,3 PLASMATIC! Hanx
A post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on
मार्च की शुरुआत में, हैंक्स और उनकी अभिनेत्री-गायिका पत्नी रीटा विल्सन जब ऑस्ट्रेलिया में थे, तब कोरोना पॉजिटिव निकले थे. वे ठीक होने के बाद मार्च के अंत में लॉस एंजेलिस लौटे. बता दें कि बता दें कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गईं थीं. एक्ट्रेस ओल्गा ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी. इसके अलावा एक्टर इद्रिस एल्बा (Idris Elba) भी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए थे.
Source : IANS