ऑस्कर 2017: म्यूज़िकल फिल्म 'ला ला लैंड' को 14 नॉमिनेशन, देव पटेल भी हुए नामित

ऑस्कर समारोह का आयोजन 26 फरवरी 2017 की शाम (भारत में 27 फरवरी की सुबह) लॉस एंजिलिस में आयोजित होगा।

ऑस्कर समारोह का आयोजन 26 फरवरी 2017 की शाम (भारत में 27 फरवरी की सुबह) लॉस एंजिलिस में आयोजित होगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऑस्कर 2017: म्यूज़िकल फिल्म 'ला ला लैंड' को 14 नॉमिनेशन, देव पटेल भी हुए नामित

'ला ला लैंड' फिल्म को सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया है

हॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड 'ऑस्कर' का आगाज़ हो चुका है। ऑस्कर के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को नामित किया गया है। वहीं, म्यूज़िकल फिल्म 'ला ला लैंड' को सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया है।

Advertisment

इसके पहले ऑस्कर के इतिहास में फिल्म 'टाइटेनिक' और 'ऑल अबाउट ईव' को इतने ज्यादा नॉमिनेशन मिल चुके हैं। वहीं, इस बार सबकी नज़र बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड पर है, क्योंकि इस कैटेगरी में मेल गिब्सन को फिल्म 'हैक्सावे रिज' के लिए नामांकित किया गया है। गौरतलब है कि विवादित बयानों की वजह से उन्हें लंबे समय से ऑस्कर से बायकॉट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: विन डीजल के बाद दीपिका पादुकोण ने कराया इस टीवी एंकर को लुंगी डांस

एक्टर देव पटेल को फिल्म 'लायन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। उनके अलावा इस कैटेगरी में जेफ ब्रिजेस, माहेरशला अली, लुका हेजेस और माइकल शेनन के नाम शामिल हैं।

ऑस्कर समारोह का आयोजन 26 फरवरी 2017 की शाम (भारत में 27 फरवरी की सुबह) लॉस एंजिलिस में आयोजित होगा। इसका प्रसारण दुनियाभर के 121 देशों में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 3 फरवरी को भारत में रिलीज होगी मैट डैमन की फिल्म 'द ग्रेट वॉल'

Source : News Nation Bureau

News in Hindi oscar la la land
      
Advertisment