Hollywood से Bollywood तक, भारत की 8 बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के नामों के पीछे क्या है 'वुड' का राज?

India 8 major film industries: भारत में जिस तरह की विविध भाषाओं है. उसी तरह भारतीय सिनेमा को भी भाषाओं में देखा जाता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं भारत की 8 बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के नाम क्या है और उनके नामों का राज क्या है.

India 8 major film industries: भारत में जिस तरह की विविध भाषाओं है. उसी तरह भारतीय सिनेमा को भी भाषाओं में देखा जाता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं भारत की 8 बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के नाम क्या है और उनके नामों का राज क्या है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Hollywood Bollywood Kollywood lollywood know here secret behind the names of India 8 major film indu

India 8 major film industries

India 8 major film industries: अगर आप कभी ध्यान से देखें, तो दुनिया की लगभग हर बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के नाम के आखिर में एक शब्द कॉमन मिलेगा 'वुड'. हॉलीवुड बॉलीवुड, टॉलीवूड, कॉलीवुड नाम अलग हैं, भाषाएं अलग हैं लेकिन ये वुड हर जगह चिपका हुआ है. आखिर ऐसा क्यों? क्या ये सिर्फ एक फैशन है या फिर इसके पीछे कोई दिलचस्प कहानी छुपी है? असल में इस पूरी कहानी की जड़ अमेरिका से शुरू होती है. हॉलीवुड जो कभी लॉस एंजेलिस का एक छोटा सा इलाका था, धीरे-धीरे पूरी अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बन गया. फिल्मों की चमक-दमक, सितारों का ग्लैमर और बड़े स्टूडियोज सब कुछ हॉलीवुड से जुड़ गया. यही से 'वुड' शब्द सिनेमा की पहचान बन गया.

Advertisment

जानें बॉलीवुड नाम कैसे पड़ा?

अब आते हैं भारत पर, भारत में सिनेमा का इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और यहां भाषाओं की तरह फिल्म इंडस्ट्री भी अलग-अलग रंगो में बंटी हुई है. जैसे मुंबई हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सेंटर बना, वैसे है बॉम्बे और हॉलीवुड को जोड़कर नाम पड़ा बॉलीवुड. इसके बाद बाकी इंडस्ट्रीज ने भी ये फॉर्मूला अपनाया. तेलुगु और बंगाली सिनेमा से जुड़ा टॉलीवूड इसका नाम भी कोलकाता की टॉलीगंज नाम की एक जगह के आधार पर पड़ा है. तमिल फिल्मों का कॉलीवुड जो चेन्नई के कोडंबक्कम इलाके से निकला, और पंजाबी सिनेमा का पॉलीवूड हर नाम किसी न किसी शहर या इलाके से जुड़ा है. नाम सुनते है समझ आ जाता है कि ये सिनेमा किसी भाषा और किस क्षेत्र का है.

वुड के जरिए सबने बनाई अपनी पहचान

सिर्फ बड़ी इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा ने भी 'वुड' के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई. छत्तीसगढ़ की फिल्मों को छॉलीवुड कहा गया, ओडिशा की ओड़िया फिल्मों को ऑलीवुड और गुजराती सिनेमा को गॉलीवुड वहीं भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री लाहौर के नाम पर लॉलीवुड कहलाने लगी. दिलचस्प बात ये है कि ये सारे नाम हॉलीवुड से इंस्पायर होकर बने, लेकिन हर इंडस्ट्री ने उसमें अपना लोकल तड़का लगा दिया. 

ये भी पढ़ें: Oscar 2026 Nomination लिस्ट आई सामने, भारत की Homebound को नहीं मिली जगह

bollywood Tollywood hollywood
Advertisment