'बिकिनी फोटो मांग रहे पैपराजी, घर तक पहुंच गए', इस फेमस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Sydney Sweeney: हॉलीवुड एक्ट्रेस ने दावा किया कि पैपराजी ने उनसे एक डील करने की कोशिश की और बिकिनी तस्वीरों की मांग की. इतना ही नहीं वो घंटो एक्ट्रेस के घर के बाहर छुपे रहते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sydney

Sydney Sweeney

Sydney Sweeney: हॉलीवुड अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी ने पैपराजी पर बड़ा आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि पैपराजी की वजह से उनकी सेफ्टी रिस्क में है. उनका कहना है कि पैप्स उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के परिवार वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Eden, Immaculate, Madame Web जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने दावा किया कि पैपराजी ने उनसे एक डील करने की कोशिश की और बिकिनी तस्वीरों (Sydney Sweeney Bikini Photos) की मांग की. इतना ही नहीं वो घंटो एक्ट्रेस के घर के बाहर छुपे रहते हैं. ये सुनकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान रह गए हैं. 

Advertisment

पैपराजी ने मांगी बिकिनी फोटोज 

जानकारी के मुताबिक, सिडनी स्वीनी ने खुलासा किया कि कुछ पैपराजी उनके फ्लोरिडा वाले घर के पास घूम रहे थे और उनसे कह रहे थे कि वो बिकिनी में बाहर आए ताकि वो फोटो ले सके. इतनी ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पैप्स ने उनके परिवार के लोगों को भी परेशान किया और कहा- ' अगर आप उन्हें बोलोगे कि बिकिनी में बाहर आए, मैं फोटो लूंगा और फिर चला जाऊंगा.' वहीं पैपराजी को फोटो लेने के लिए बुलाने पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं क्यों पैपराजी को अपने घर फोटो लेने के लिए बुलाऊंगी, जहां मेरे छोटे कजिन और परिवार रहता है. मैं ऐसा क्यों चाहूंगी?' 

खतरें में एक्ट्रेस की सुरक्षा

सिडनी स्वीनी ने आगे बताया कि फोटोग्राफर ने सारी हदें पार कर दी है. वो एक्ट्रेस की पोटो को खिंचने के लिए उनके घर के बाहर समुद्र में एक नाव में घंटों तक छिपे रहते हैं. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक फोटोग्राफर वहीं रहते हैं. जिसके चलते अब एक्ट्रेस को अपनी सेफ्टी की चिंता सता रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा जब उनके घर की बाहर की तस्वीरें वायरल होती हैं तो हर कोई जान जाता है कि वो कहां रहती हैं. सिडनी ने कहा- 'नावें आती-जाती हैं और मैं सचमुच उन्हें यह कहते हुए सुनती हूं, ‘यह सिडनी स्वीनी का घर है.' बता दें,कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने टॉप प्रोड्यूसर कैरोल बॉम को जमकर लताड़ लगाई थी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि  'सिडनी  सुंदर नहीं हैं' और कोई हैं, 'जो एक्टिंग नहीं कर सकती हैं

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में बेशर्मी की हदें पार, किसी ने किया Kiss तो कोई कैमरे के सामने हुआ इंटीमेट

बिकिनी फोटो bikini photos latest hollywood news Sydney Sweeney bikini photoshoot Hollywood News
      
Advertisment