/newsnation/media/media_files/2025/03/12/eG5eq6quIoIM20XYlKwN.jpg)
Image Source Social Media
Holi 2025: होली के त्यौहार में पूरा देश झूम रहा है. देश में तरफ रंगो के त्यौहार की धूम दिखाई दे रही है. इसके साथ ही जैसा कि हम सभी जानते हैं इस दिन लोग होली के गानों पर जमकर डांस करते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं. वैसे तो बॉलीवुड ने हमें कई बेहतरीन होली के गाने दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा होली के गाने किस एक्ट्रेस ने किए हैं? अगर आप इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब.
इस एक्ट्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा गाने
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की. जहां हर कोई उनकी शानदार एक्टिंग का दीवाना है, वहीं उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें उन्होंने होली के गानों पर डांस किया है. एक्ट्रेस के ये गाने हर साल लोग होली के दिन सुनकर फुल एन्जॉय करते हैं. 'बलम पिचकारी' की धमाकेदार धुनों से लेकर 'बेशरम रंग' की पार्टी बीट्स से भरी धुनों तक, दीपिका के होली सॉन्ग्स सेलिब्रेशन का सही मिश्रण हैं.
इनमें उनका सबसे ज्यादा पसंद किया जाना वाला सॉन्ग 'बलम पिचकारी' है. ये गाना फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का है, जिसमें दीपिका और रणबीर कपूर के बेहतरीन डांस मूव्स और कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं इस गाने के बोल और शानदार म्यूजिक आज भी लोगों को अपने साथ जोड़े रखता है.
होली के बेहतरीन गाने
वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'मोहे रंग दो लाल' एक सुपरहिट सॉन्ग है. इस गाने बोल लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसके अलावा इस गाने में दीपिका कमाल डांस भी लोगों को बेहद पसंद है. वहीं उनका गाना 'लहू मुंह लग गया' भी हर होली पर सुनाई देता है. ये उनकी फिल्म 'राम-लीला' का गाना है. होली के दिन इस गाने पर भी लोग काफी एन्जॉय करते हैं.
ये गाना भी है शानदार
दीपिका पादुकोण का एक और गाना है, जो काफी पॉपुलर है और वो है 'पठान' फिल्म 'बेशरम रंग' सॉन्ग. आपको बता दें कि वैसे तो ये गाना होली सॉन्ग नहीं है, लेकिन ये अपनी वाइब की वजह से इस त्यौहार पर काफी पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें: हॉट ड्रेस में दिखीं अक्षरा सिंह, भोजपुरी हसीना का लेटेस्ट लुक देख बन गया फैंस का दिन