/newsnation/media/media_files/2025/04/05/ZLIeRJZl0h7A3haV55Fy.jpg)
Image Source Social Media
Devoleena Bhattacharjee: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कई सीरियल में काम किया है. टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में अपनी एक्टिंग से देवोलीना घर-घर में फेमस हो चुकी हैं. वहीं उन्होंने जब से जिम ट्रेनर शहनवाज से शादी की है, तब से वो कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. इसी बीच देवोलीना एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. एक्ट्रेस ने एक पोडकार्स्ट में बताया है कि उनका बच्चा बड़े होने के बाद किस धर्म को फॉलो करेगा. आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा...
प्रेमानंद महाराज जी को मानती हैं देवोलीना
दरअसल, हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शहनवाज के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने पारस को बताया कि उन्हें पारस छाबड़ा को प्रेमानंद महाराज जी मिलता देखकर बहुत खुशी हुई थी. उन्होंने बताया कि वो भी प्रेमानंद महाराज जी को बहुत मानती हैं. इसके बाद पारस उनसे कहते हैं कि उनकी मां को प्रेमानंद महाराज जी ने ही वृंदावन की महिमा बताई थी. तभी उन्होंने वहां शिफ्ट होने का सोचा था.
किस धर्म को फॉलो करेगा देवोलीना का बच्चा?
वहीं कई सरे टॉपिक पर बात करने के बाद जब पारस ने देवोलीना से पूछा कि आपका बेबी बड़े होकर क्या बनने वाला है, अब्दुल या राम? तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'वो इंडियन बनने वाला है. टोटल भारतीय बनेगा.' देवोलीना ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि एक लाइफस्टाइल जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए और अगर बच्चे को दोनों ही धर्म से अच्छी-अच्छी चीजें मिल रही हैं, तो वो इससे अच्छा इंसान बनेगा. मुझे नहीं लगता उससे अच्छा कुछ हो सकता है.'
देवोलीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं क्यों अपना धर्म बच्चे पर थोपूं, क्यों शहनवाज अपना धर्म उस पर थोपे. जब वो सोचने समझने वाला हो जाएगा. वो दोनों धर्म की खूबसूरती को देखने वाला है. मैं पूजा करती हूं, वो ये भी देखने वाला है. शान नमाज पढ़ते हैं, मस्जिद जाते हैं, वो ये भी देखेगा.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा मानना है कि भगवान एक ही हैं उनके नाम अलग हैं, तो मेरा बच्चा आध्यात्मिक बने और अच्छा इंसान बने.
ये भी पढ़ें: सायरा बानो ने मनोज कुमार को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, अभिनेता को याद करते हुए शेयर किया इमोशनल पोस्ट