/newsnation/media/media_files/2025/05/29/jM9Doh5BF6CkmcJZ2Ve6.jpg)
हिना खान ने श्री श्री रविशंकर से पूछा ऐसा सवाल
Hina khan visited sri sri rav shankar ashram: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं. साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. वो खुशी-खुशी अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं. इस बीमारी ने उनके हौसले को कम नहीं होने दिया है. इस बीच एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचीं.
हिना ने लिया ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ सेशन में हिस्सा
इस दौरान हिना के ग्रुप को कई सेलेब्स ने जॉइन किया था. इनमें विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर, डॉक्टर मधु चोपड़ा भी शामिल रहीं. हिना ने इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ सेशन में भी हिस्सा लिया था, जिसकी तस्वीरें हिना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि ये जगह कितनी शांत और सुकून देने वाली थी.
श्री श्री रविशंकर से पूछा ऐसा सवाल
वहीं इसी बीच हिना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्री श्री रविशंकर से एक पर्सनल सवाल पूछती हुई नजर आ रही हैं. हिना का सवाल सुनते ही श्री श्री रविशंकर का रिएक्शन भी देखने लायक है. आइए आपको बताते हैं कि हिना ने श्री श्री रविशंकर से क्या सवाल पूछा. दरअसल, हिना ने श्री श्री रविशंकर से उनसे लवलाइफ को लेकर सवाल कर लिया. उन्होंने पूछा कि क्या आपने कभी किसी से प्रेम किया है? हिना का ये सवाल पहले तो श्री श्री रविशंकर हंस पड़ते हैं, फिर वह बड़े ही सरलता से इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मैं तो प्रेम में रहता ही हूं हमेशा. ऐसा नहीं है कि किसी एक प्रेम में पड़ गए हैं. अक्सर लोग बाबा बन जाते हैं जब उनकी लव लाइफ में कुछ गड़बड़ी हो जाती है.'
आध्यात्मिक गुरु के जवाब ने जीता दिल
वहीं आध्यात्मिक गुरु ने आगे कहा, 'जब किसी का दिल टूट जाता है, तो वो टूटे हुए दिल को लेकर अध्यात्म की राह पर चल पड़ते हैं. ऐसा मेरा कभी कुछ नहीं हुआ. हम यहां पर बैठे बैठे सबके टूटे दिल को जोड़ते हैं. इसलिए मैं कहता हूं हम यहां दिल को रिपेयर करते हैं.' अब श्री श्री रविशंकर का ये जवाब इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की हरकतों का इस दिग्गज अभिनेत्री ने किया पर्दाफाश, उनकी इमेज के बारे में कह डाली इतनी बड़ी बात