कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने किया रैंप वॉक, लाल जोड़े में दुल्हन बन लूटी फैंस की वाहवाही

Hina Khan Ramp Walk: एक्ट्रेस हिना खान भले ही ब्रेस्ट कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से जूझ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने काम को इसके बीच कभी नहीं आने दिया और वो लगातार काम कर रही हैं.

Hina Khan Ramp Walk: एक्ट्रेस हिना खान भले ही ब्रेस्ट कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से जूझ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने काम को इसके बीच कभी नहीं आने दिया और वो लगातार काम कर रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hina Khan (1)

Hina Khan Ramp Walk

Hina Khan Ramp Walk: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan)  इस समय एक्ट्रेस बेहद मुश्कल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस साल जून में बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer) है. एक्ट्रेस अपनी 5वीं कीमोथेरेपी करवा चुकी हैं और आए दिन अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. हिना भले ही इतनी बड़ी बिमारी से जूझ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने काम को इसके बीच नहीं आने दिया और वो लगातार काम कर रही हैं. जिसका सबूत एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो है, जिसमें वो रैंप पर जलवा बिखेरती नजर आई हैं.

लाल लहंगे में किया रैंप वॉक

Advertisment

हिना खान ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहने रैंप पर वॉक करती नजर आईं. दुल्हन की तरह सजी हिना को देख ये कहना मुश्किल होगा की वो कैंसर जैसी बिमारी से लड़ रही है. रैंप पर वॉक करते हुए एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान हर किसी का दिल जीत रही है. इस दौरान एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस भी देखने लायक है. फैंस एक्ट्रेस के इसी अंदाज के दीवाने हो रहे हैं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने लाल रंग का लहंगे के साथ गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया. एक्ट्रेस नाक में नथनी, माथापट्टी और हाथों नें चूड़ियां पहने नजर आईं.

एक्ट्रेस ने लिखा खास कैप्शन

हिना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे पापा हमेशा कहते थे, अरे डैडी की स्ट्रॉन्ग बेटी, रोना बंद करो, कभी अपनी परेशानियों की शिकायत मत करना, अपनी ज़िंदगी को खुद संभालो, डट कर सामना करो. इसलिए मैंने नतीजे की फिक्र करना छोड़ दिया और बस उस पर ध्यान दिया जो मेरे हाथ में है. बाकी सब कुछ अल्लाह पर छोड़ दिया, वो तुम्हारी मेहनत देखता है, तुम्हारी दुआएं सुनता है और तुम्हारा दिल जानता है. ये आसान नहीं था, लेकिन मैंने खुद को बार-बार कहा, चलते रहो हिना, कभी रुकना मत. पिछली रात, लंबे समय बाद दुल्हन के लिबास में सजी थी'.

ये भी पढ़ें- 12 साल की आराध्या के ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए सबके होश! मेकअप लुक में छाईं, मां ऐश्वर्या संग बिखेरा जलवा

ये भी पढ़ें- Raha Kapoor Video: पहली बार कैमरे के सामने बोलीं राहा, दादी से की खूब बातें; वीडियो में सुनिए क्यूट आवाज

Hina Khan Breast Cancer Hina Khan Ramp Walk Entertainment News Hina Khan Hina Khan breast cancer battle Hina khan Cancer
Advertisment