Advertisment

Hina Khan Breast Cancer: 5वीं कीमोथेरेपी से हिना का बुरा हाल, खाना-पीना हुआ बंद; फैंस से मांगी ये राय

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान अपनी 5वीं कीमोथेरेपी के बाद दर्द और इसके साइड इफेक्ट्स से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hina Khan

Hina Khan Breast Cancer

Hina Khan Breast Cancer: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और लुक के लिए भी जानी जाती हैं. इस समय एक्ट्रेस बेहद मुश्कल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. अपनी इस जर्नी के दौरान एक्ट्रेस अपने फैंस को पोस्ट शेयर कर हर एक अपडेट दे रही हैं. वहीं अब हिना अपनी 5वीं कीमोथेरेपी के बाद दर्द और इसके साइड इफेक्ट्स से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है और फैंस से राय भी मांगी है.  

Advertisment

कोई उपयोगी उपचार बताएं- हिना

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस (Mucositis), मैं इसके लिए डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रही हूं. लेकिन आपमें से अगर कोई इससे गुजरा है या फिर इस बारे में जानता है तो उपयोगी उपचार बताएं.' वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो ये और मुश्किल हो जाता है. अगर कोई सलाह देता है तो इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी. एक्ट्रेश ने इस पोस्ट के कैप्शन में, 'प्लीज सजेस्ट दुआ'

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना

बता दें, जून के महीने में हिना खान ने अचाना अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुनाकर हर किसी को चौंका दिया था. ये खबर सामेन आते ही उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री से खी लोगों ने एक्ट्रेस के लिए दुआ मांगी. हालांकि हिना में अपने इस मुश्किल दौर पर हिम्मत बनाकर रखी हैं  और अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को कटवाने से लेकर कीमोथेरेपी के हर एक सेशन के बारे में बताया है. वो आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इस दौरान उनका परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी एक्ट्रेस का पूरा साथ दे रहे हैं

ये भी पढ़ें- Iman Esmail: प्रभास की हीरोइन बनेंगी पाकिस्तान मिलिट्री ऑफिसर की बेटी, फोटोज देखकर नहीं हटा पाएंगे नजर!

Hina Khan chemo session Hina Khan Breast Cancer Hina Khan breast cancer battle Hina Khan Hina Khan fever hina khan boyfriend Hina khan Cancer Hina khan Cancer Surgery
Advertisment