Himesh Reshammiya Father Funeral: पिता की मौत से बुरी तरह टूटे हिमेश रेशमिया, सिंगर का गम बांटने पहुंचे ये सेलेब्स

Himesh Reshammiya Father Funeral: हिमेश रेशमिया पिता के अंतिम संस्का पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान हिमेश इमोशनल और काफी टूटे हुए नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Himesh

Himesh Reshammiya Father Funeral

Himesh Reshammiya Father Funeral: मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya Death) का 18 सितंबर की रात निधन हो गया. दिवंगत संगीत निर्देशक ने 87 साल की उम्र में  मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. सिंगर के पिता के अंतिम संस्कार (Vipin Reshammiya Funeral) पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान हिमेश इमोशनल और काफी टूटे हुए नजर आए. 

Advertisment

पिता की मौत से टूटे हिमेश रेशमिया

सिंगर हिमेश रेशमिया अपने पिता का अंतिम विदाई (Himesh Reshammiya Father Funeral) देने के लिए पहुंचे. इस दौरान सिंगर बेहद ही इमोशनल नजर आए. उनके चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था और वो  काफी टूटे हुए नजर आए. इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी दिखीं.  वहीं दूसरी ओर साजिद खान (Sajid Khan), फराह खान (Farah Khan), सिंगर शान, यूलिया वंतूर, अमन वर्मा से लेकर  किश्वर मर्चेंट तक भी सिंगर के पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- करोड़ों की धोखाधड़ी का शिकार हुए दीपक तिजोरी, फिल्म निर्माता विक्रम खाखर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बेटे के लिए छोड़ा अपना सपना

हिमेश के पिता विपिन रेशमिया एक संगीतकार थे और टीवी शो में भी काम करने से मशहूर थे. लेकिन उन्होंने बचपन में अपने बेटे हिमेश के हुनर को देखा और उसे निखारने के लिए अपनी म्यूजिक जर्नी छोड़ दी थी. विपिन ने अपना पूरा फोकश बेटे का करियर बनाने में लगा दिया. उन्होंने एक बार बताया था कि- 'बेटे का हुनर देखने के बाद मैंने अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनने का सपना छोड़ दिया था और हिमेश को ही म्यूजिक सिखाने लगे थे वहीं बता दें कि हिमेश अपने पिता के बेहद करीब थे और उनके साथ पोस्ट शेयर करते रहते थे.

ये भी पढ़ें- Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे मशहूर सिंगर के पिता विपिन रेशमिया, कई बीमारियों से रहे थे जूझ

Himesh Reshammiya father death Himesh Reshammiya Father Funeral Vipin Reshammiya
      
Advertisment