इस एक्टर के लिए एक्ट्रेस ने तोड़ा 9 साल पुराना रिश्ता, फिर धर्म के लिए अपने प्यार से हुईं अलग

पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल 27 नवंबर को अपनी जन्मदिन मना रही है. उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस 27 नवंबर को 33 साल की हो जाएगी.

पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल 27 नवंबर को अपनी जन्मदिन मना रही है. उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस 27 नवंबर को 33 साल की हो जाएगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना 27 नवंबर को अपनी जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक काफी अच्छी सिंगर भी है. एक्ट्रेस ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस को पंजाब की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है. एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली है. 

2011 में बनी मिस लुधियाना

Advertisment

एक्ट्रेस का जन्म 27 नवंबर 1991 को पंजाब के कीरतपुर साहिब में हुआ था. हिमांशी की मां का नाम सुनीत कौर हैं, वो बताती हैं कि उनकी मां उनके जीवन को प्रेरणा हैं. हिमांशी मेडिकल साइंस की स्टूडेंट थीं लेकिन उनकी रुची हमेशा से मॉडलिंग की तरफ थी. हिमांशी ने 18 वर्ष की में 2011 में मिस लुधियाना का कांटेस्ट जीता था. वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई.

इस फिल्म से मिली प्रसिद्धि

हिमांशी शुरुआत से ही पंजाबी एल्बम और फिल्मों में एक्टिव थीं. उन्होंने पंजाबी फिल्मों ‘सड्डा हक, लेदर लाइफ, ‘2 बोल, और ‘अफसर’ जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम किया है. एक्ट्रेस की जिंदगी ‘सड्डा हक’ के बाद काफी ज्यादा बदल गई थी. उन्हें इस फिल्म के बाद से बहुत प्रसिद्धि मिली. इसके बाद उन्होंने हार्डी संधू के साथ 'सोच' सिप्पी गिल के साथ 'इनसोम्निया' और जस्सी गिल के साथ 'लादेन' सॉन्ग में काम किया.

बिग बॉस की टॉप जोड़ियों में 

एक्ट्रेस को एक नई पहचान बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद मिली थी. तब से उन्हें पूरा भारत जानने लगा था. हालांकि बिग बॉस में उनका सफर बहुत लम्बा नहीं था लेकिन जब तक थी वो एक मजबूत दावेदार थीं. उनकी और असीम की जोड़ी को बिग बॉस की टॉप जोड़ियों में से एक कहा जाता था.

इस वजह से हुआ ब्रेकअप

हिमांशी ने जब बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था तब उनके और असीम रियाज के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुई थी. दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने बिग बॉस में देखा ही था, साथ ही साथ दोनों शो खत्म होने के बाद मिलते जुलते रहते थे. यहां तक की दोनों ने साथ में एक म्यूजिक एल्बम भी किया. इस एल्बम को दर्शकों का खूब ढ़ेर सारा प्यार मिला. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में खूब चलीं थीं. उनके और असीम की शादी तक की चर्चाएं चली और कुछ दिन बाद ब्रेक-अप की. इन खबरों पर कभी दोनों ने खुल कर बात नहीं की. बिग बॉस में जाने से पहले हिमांशी ने बताया था कि वो चाओ के साथ 9 साल से रिलेशनशिप में हैं. असीम के साथ नजदीकीयों के चलते उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं- तलाक के बाद एक्ट्रेस ने सफेद से काला करवाया वेडिंग गाउन, सामने आई वजह

Himanshi Khurana Himanshi Khurana breakup Himanshi Khurana Asim Riaz
Advertisment