Mahakumbh 2025: हेमा मालिनी ने बाबा रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि के साथ लगाई संगम में डुबकी, बोली- 'ये मेरा सौभाग्य है'

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगड़न मचने से कई लोग घायल हैं. इसी बीच हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान किया.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगड़न मचने से कई लोग घायल हैं. इसी बीच हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान किया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 हेमा मालिनी

हेमा मालिनी

Mahakumbh 2025: जहां एक तरफ महाकुंभ में भगदड़ मच गई है. वहीं मौनी अमावस्या के मौके पर हेमा मालिनी ने संगम में डुबकी लगाई है. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद थे. संगम में स्नान के बाद उन्होने मीडिया से बात करके इस बारे में क्या कहा आइए ये भी जानते हैं. 

Advertisment

'ये मेरा सौभाग्य है'

इस स्नान के बाद हेमा मालिनी ने कहा-  'महा स्नान के इस शुभ अवसर पर मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का अवसर मिला है. ये मेरा सौभाग्य है. बहुत ही अच्छा लगा है. इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं. मुझे भी यहां पर स्नान का स्थान मिला. धन्यवाद.'

सीएम योगी ने की अपील

मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान होना था. जो कि भगदड़ के बाद रद्द कर दिया है. इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए हैं. हालांकि अभी अमृत स्नान के लिए भीड़ कम होने का इंतजार किया जा रहा है. अब स्थिति ठीक है कुंभ में स्नान जारी है. जिसके बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से संगम की तरफ ना आने की अपील की है.

पूरे विधि- विधान के साथ अमृत स्नान

हेमा मालिनी ने पूरे विधि-विधान के साथ अमृत स्नान किया और पूजा पाठ भी की है. हेमा मालिनी ने महाकुंभ में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में सनातन धर्म संसद में पहुंची थीं. 

सनातन धर्म के बारे में कही बात

यहां उन्होंने कहा था, 'कुछ अज्ञानी लोग हैं जो हमारे सनातन धर्म और सनातनियों के बारे में बुरा-भला कहते हैं. कुछ गलत बातें कहते हैं. सनातन दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का स्वागत करता है. सनातन धर्म किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता है चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई.'

Mahakumbh 2025: 'महाकुंभ में आए प्रभु राम...', जब अरुण गोविल ने संगम में लगाई डुबकी, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को जल देते हुए आए नजर

Entertainment News in Hindi bollywood हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actress Hema Malini Mahakumbh 2025 Yog Guru Baba Ramdev Mahakumbh 2025 Shahi Snan Hema Malini Mahakumbh 2025 Swami Avdheshanand Giri
      
Advertisment