तो क्या भैंसों के सींग ऐसी भी होती हैं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ
Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई लंबा इतिहास
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जैसे हालात, लागू हुआ मॉर्शल लॉ, जानें क्या है पूरा मामला?

एक शर्त की वजह से नहीं बन पाया इस एक्टर के साथ Hema Malini का रिश्ता, कभी नहीं की दोबारा शादी

हेमा मालिनी बॉलीवुड की वो ड्रीमगर्ल है जिनके लोग अब भी दीवाने हैं, 70 80 के दशक में इस एक्ट्रेस ने ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे कलाकारों को अपने पीछे कायल कर दिया था लेकिन, एक अभिनेता ऐसे थे जिनके साथ उनकी बात बनते-बनते रह गई.

हेमा मालिनी बॉलीवुड की वो ड्रीमगर्ल है जिनके लोग अब भी दीवाने हैं, 70 80 के दशक में इस एक्ट्रेस ने ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे कलाकारों को अपने पीछे कायल कर दिया था लेकिन, एक अभिनेता ऐसे थे जिनके साथ उनकी बात बनते-बनते रह गई.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

Hema Malini Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी जिन्हें हम सब ड्रीमगर्ल के नाम से जानते हैं बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इनके चर्चे सभी की जुबां पर रहते हैं. हालांकि उनके अफेयर की बातों में सबसे ज्यादा नाम बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का लिया जाता है जिनके साथ उनकी कहानी दो लफ्जों की नहीं बल्कि एक पूरे अध्याय की तरह लिखी जाती है, लेकिन एक एक्टर ऐसे भी थे जिन्होंने हेमा के साथ शादी करनी तो चाही पर उनकी एक शर्त के मलाल ने उन्हें जिंदगी भर के लिए कुंवारा बना दिया था. चलिए जानते हैं.

Advertisment

हेमा मालिनी और संजीव कुमार की अनसुनी दास्तान

जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जन्में एक नायाब हीरे दिवंगत संजीव कुमार है. इन्होंने साल 1960 में फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था और धीरे-धीरे उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ अभिनय करके दर्शकों के दिल में एक खास जगह हासिल कर ली थी. 

इसके बाद साल 1972 में फिल्म सीता और गीता के सेट पर पहली बार उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई थी इसके बाद दोनों एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करने लग गए थे और कई वर्षों तक दोनों ने एक साथ प्यार के कई हसीं लम्हें भी गुजारे थे जिसका जिक्र हनिफ जावेरी और सुमंत बत्रा की एक प्रसिद्ध किताब 'एन एक्टर्स एक्टर' में काफी विस्तार से किया गया है. कुछ वक्त बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला कर लिया था जिसके लिए उन दोनों को अपने घरवालों से बात करनी थी.

एक शर्त ने अलग कर दिया दो हंसों का जोड़ा

शादी की बात को लेकर जब संजीव कुमार अपनी मां शांताबेन के पास गए थे तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए तुरंत हां कह दी थी और हेमा के मां और पिता से बात करने के लिए मद्रास के लिए रवाना हो उठी, किताब के अनुसार जब शांताबेन की मुलाकात हेमा के परिवार वालों से हुई थी तो वो इस शादी के लिए मान गए थे और शादी की डेट तुरंत फिक्स करवाना चाह रहे थे तब तक संजीव कुमार की मां ने उनके सामने एक शर्त रख दी जिसे हेमा के परिवार ने पूरी तरह से नकार दिया था.

शांताबेन ने ये शर्त रखी कि शादी के बाद हेमा मालिनी अपना एक्टिंग करियर छोड़ देंगी और परिवार संभालेंगी जिससे हेमा का परिवार एकदम सहमत नहीं था क्योंकि उनकी शर्त थी कि हेमा शादी के बाद भी बिना किसी रोक-टोक के अपना काम जारी रखें, इस पर दोनों परिवार सहमत नहीं हो पाए और आखिर में ये रिश्ता बनते-बनते रह गया था.

मरते दम तक नहीं की शादी

इसके बाद हेमा मालिनी की जिंदगी में धर्मेंद्र आए जिनकी कहानी आज भी फेमस है, दोनों एक दूसरे के प्यार में ऐसे पागल हुए कि आखिर में दोनों ने एक साथ शादी कर ली थी वहीं दूसरी ओर संजीव कुमार ने जिंदगी भर कुंवारे रहकर अपना जीवन जिया था और 47 की उम्र में इस महान एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

ये भी पढ़ें:

Hema Malini Actress Hema Malini hema malini controversy Dharmendra and Hema Malini Hema Malini Affair
      
Advertisment