Salman Khan की दूसरी मां म्यांमार से पैदल चलकर आईं थी भारत, जानें कैसे बनी बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन?

Helen Birthday: हेलेन ने अपने फ़िल्मी करियर में 50 से भी अधिक फिल्मों में डांस किया है. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कैसे भारत पहुंची और बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बनीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
helen

Helen Birthday

Helen Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सीा एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज कर चुकी हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस से लोगों के दिलों की धड़कने तेज कर दी. आज के समय इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जो आइटम गर्ल  हैं, लेकिन हम जिसकी बात कर रहें हैं वो नाम है हेलेन जिन्हें हिंदी सिनेमा की पहली ‘आइटम गर्ल’ का टैग मिला है . हेलेन के डांस के सामने तो कोई टिक नहीं पाता था.  हेलेन ने अपने फ़िल्मी करियर में 50 से भी अधिक फिल्मों में डांस किया है. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कैसे भारत पहुंची और बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बनीं.

Advertisment

 म्यांमार से पैदल चलकर आईं थी भारत

‘हावड़ा ब्रिज’ का गाना, ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ या फिर ‘शोले’ फिल्म का गाना ‘महबूबा ओ महबूबा’ जैसे गानों में डांस कर पहचान बनाने वाली हेलेन  को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस का जन्म साल 1938 में रंगून में हुआ था, लेकिन वर्ल्ड वार के समय उनका परिवार पैदल चलकर भारत आया. उनकी फैमिली ने काफी दुख झेला था, ऐसे में परिवार के लिए उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और साल 1951 में आई फिल्म ‘शाबिस्तान’ में बतौर ग्रुप डांसर काम किया. उनके डांस को लोग काफी पसंद करते थे फिर फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में बतौर डांसर  उन्होंन काम किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके गानों पर लोग आज भी थिरकते हैं. 

helen (1)

सलीम खान से की शाजी 

हेलेन को शादीशुदा सलीम खान से प्यार हो गया. हेलेन ने सलीम खान (Salim Khan) से साल 1980 में शादी की थी, उन्हें पता था कि सलीम पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता भी हैं. हेलेन और सलीम खान की जब शादी हुई तब सलमान खान की मां सलमा काफी दुखी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे पूरे परिवार ने  हेलेन को अपना लिया. हेलेन को सलीम खान के चारों बच्चे प्यार करते हैं और उनकी सलमान खान (Salman Khan) से भी बेहद खास रिश्ता है. हेलेन की कोई संतान नहीं है, लेकिन उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम अर्पिता है. 

helen (2)

ये भी पढ़ें-  Abhishek Bachchan संग अफेयर की खबरों ने बढ़ाई इस एक्ट्रेस की मुश्किलें, फूटा लोगों का गुस्सा

Salman Khan's mother Helen Fitness secrets helen Salman Khan Salman Khan Helen Khan Helen Khan Helen Birthday
      
Advertisment