स्टेज शो के दौरान प्रांजल दहिया का फूटा गुस्सा, बेकाबू दर्शकों को मंच से दिया करारा जवाब

Pranjal Dahiya Angry Video: हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब दर्शक बेकाबू हो गए, जिसके बाद प्रांजल स्टेज से ही लोगों पर चिल्लाती दिखी.

Pranjal Dahiya Angry Video: हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब दर्शक बेकाबू हो गए, जिसके बाद प्रांजल स्टेज से ही लोगों पर चिल्लाती दिखी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pranjal Dahiya

Pranjal Dahiya

Pranjal Dahiya Angry Video: अपनी खूबसूरती और शानदार डांस से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक लाइव स्टेज शो के दौरान दिखा उनका गुस्सा है. जब परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शकों ने मर्यादा पार करने की कोशिश की, तो प्रांजल ने मंच से ही उन्हें सख्त लहजे में जवाब दिया. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बिगड़ा माहौल

प्रांजल दहिया एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थीं. मंच के सामने मौजूद भीड़ में कुछ लोग लगातार शोर मचा रहे थे और एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे. हालात बिगड़ते देख प्रांजल का सब्र टूट गया और उन्होंने स्टेज से ही दर्शकों को फटकार लगाई. इस दौरान वहां बुजुर्ग दर्शक भी मौजूद थे. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में क्या बोलीं प्रांजल?

वायरल वीडियो में प्रांजल कहती नजर आ रही हैं, “आपकी भी बहू-बेटी है. ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं. जैकेट वाले, मैं तुम्हीं से कह रही हूं- थोड़ा कंट्रोल में रहो. और सर, कृपया स्टेज पर मत आइए, थोड़ा पीछे रहिए. हमारी परफॉर्मेंस अभी बाकी है. आप खुलकर एंजॉय करें, लेकिन हमारे साथ सहयोग भी करें.”

फैंस ने किया सपोर्ट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस बड़ी संख्या में प्रांजल के समर्थन में उतर आए. कई यूजर्स ने उनके स्टैंड की तारीफ की और कहा कि कलाकारों के साथ बदतमीजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार कोई खिलौना नहीं होता.” वहीं कुछ लोगों ने इसे एक्ट्रेस का घमंड भी बताया, जिस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

प्रांजल दहिया का करियर

आपको बता दें कि प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक-टॉक से की थी, जहां उनके वीडियो काफी लोकप्रिय हुए. इसके बाद उन्हें हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से ऑफर मिलने लगे. उन्होंने सुपरहिट गाने ‘52 गज का दामन’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद ‘बालम थानेदार’, ‘जिप्सी’, ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पर’ और ‘चमक धूप की’ जैसे गानों ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई. आज प्रांजल दहिया हरियाणवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में शुमार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें: अरशद वारसी ने बताया ‘धुरंधर’ एक्टर अक्षय खन्ना का स्वभाव, बोले- 'वो अपनी दुनिया में रहता है'

pranjal dahiya
Advertisment