/newsnation/media/media_files/2025/06/08/xiDvyswsNBHhByCxzmc7.jpg)
Harshvardhan Rane Video
Harshvardhan Rane Video: बॉलीवुड के हैंडसम हंक हर्षवर्धन राणे की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. एक्टर की फिल्म सनम तेरी कसम एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है, जिसके लिए एक्टर को बेहद पसंद किया जाता है. साल 2016 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तब इसे वो कामयाबी नहीं मिली , जो कुछ समय पहले री-रीलीजे के वक्त मिलीय फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर 35 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए. वहीं, अब फिल्म का सिक्वल भी आने वाला है. इन सबके बीच हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फीमेल फैन एक्टर को देखकर रोने लग गई. इस दौरान एक्टर के जेस्चर ने लोग का दिल जीत लिया.
एक्टर को देख रोने लगी फैन
हर्षवर्धन राणे का जो वीडियो (Harshvardhan Rane Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक फीमेल फैन एक्टर को देख भावुक हो गई, वो अपने आंसू नहीं रोक पाई और रोने लगी. इस वीडियो को हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देख जा सकता है कि एक लड़की प्लेन में रो रही है और एयर होस्टेस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. वहीं, सामने हर्षवर्धन राणे खड़े हैं और उसे बुलाकर बात करते हैं. फीमेल फैन कहती है- 'मैं हमेशा सोचती थी कि लोग किसी के लिए कैसे रो सकते हैं, लेकिन, मैं खुश हूं, इसलिए मैं रो रही हूं. जब मैंने आपकी फिल्म देखी, तब मैं आठवीं में थी. तीन साल तक, मैंने आपकी फिल्म आधी ही देखी थी. तब से आप मेरे पसंदीदा हैं.' इस दौरान हर्षवर्धन राणे उस फैन के आगे सिर झुकाए खड़े थे और लास्ट में उन्होंने उसके सिर में हाथ रखा और कहा- 'भगवान आपका भला करे.'
एक्टर की तारीफ कर रहे लोग
वीडियो को देखने के बाद अब लोग हर्षवर्धन राणे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिस तरह से एक्टर फीमेल फैन के सामने खड़े थे और उसे आशीर्वाद दिया, वो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'मैं आशा करता हूं भाई को अच्छा काम मिले.' दूसरे ने लिखा- 'जिसे तरह से ये नीचे देख रहा था, बहुत ही दयालु और आज्ञाकारी है.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया- 'इसने जिस तरह से फैम के साथ लास्ट में बिहेव किया, वो बहुत ही अच्छा है.' चौथे यूजर ने लिखा- ' हर्ष बेहद दयालु इंसान है, वो जमीन से जुड़े हुए हैं.' एक ने तो ये तक कह दिया की लड़का बड़ा सज्जन है. हर्षवर्धन राणे जल्द ही फिल्म 'दीवाने की दीवानियत' में नजर आएंगे, जो 2 अक्टूबर को इसी साल रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना के प्यार में छोड़ा करियर, फिर सनी देओल से इश्क कर बैठी ये एक्ट्रेस, आज भी एक्टर से छिप-छिपकर है मिलती