फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कुणाल कामरा का किया समर्थन, अपने साथ हुई 25 साल पुरानी घटना को किया याद

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में अपनी 25 साल पुरानी दर्दनाक घटना साझा की. जब एक राजनीतिक दल के सदस्यों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की थी.

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में अपनी 25 साल पुरानी दर्दनाक घटना साझा की. जब एक राजनीतिक दल के सदस्यों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की थी.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Hansal Mehta Kunal Kamra

Photograph: (Social Media)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं. इस बीच, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कामरा के समर्थन में अपनी 25 साल पुरानी एक घटना को साझा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें भी इसी तरह की राजनीतिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था.

हंसल मेहता की 25 साल पुरानी पीड़ा

Advertisment

हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जो कामरा के साथ हुआ, वह महाराष्ट्र में नया नहीं है. मैंने खुद इसे झेला है. पच्चीस साल पहले, उसी (तब अविभाजित) राजनीतिक पार्टी के वफादारों ने मेरे कार्यालय में हमला किया. मेरी फिल्म के एक संवाद के लिए. उन्होंने वहां तोड़फोड़ की, मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, मेरा चेहरा काला किया, और मुझे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया.

कुणाल कामरा का विवाद और प्रतिक्रिया

कुणाल कामरा ने हाल ही में एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर संबोधित किया. जो 2022 में शिवसेना में हुई बगावत की ओर इशारा था. इसके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सदस्यों ने कामरा के शो के स्थल पर तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

कामरा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने जो कहा, उसके लिए माफी नहीं मांगूंगा.' उन्होंने यह भी जोर दिया कि मनोरंजन स्थल, जहां शो हुआ था, को उनके कॉमिक कंटेंट के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की फिल्म 'Chhava' की संसद में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, PM Modi भी देख सकते हैं फिल्म

हंसल मेहता का समर्थन और विचार

हंसल मेहता ने कामरा के समर्थन में कहा कि इस तरह की घटनाएं कलाकारों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाती हैं. उन्होंने बताया कि 25 साल पहले उनके साथ हुई घटना ने न केवल उनके शरीर को चोट पहुंचाई, बल्कि उनकी आत्मा को भी गहरा आघात दिया.

ये भी पढ़ें: अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, बेटी के स्वागत के लिए राहुल ने मैच से लिया ब्रेक

Maharashtra Politics Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हंसल मेहता latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें एकनाथ शिंदे कुणाल कामरा शिवसेना
Advertisment