सैफ अली खान के बाद इस टीवी स्टार के घर घुसे चोर, कमरे में थी छोटी बच्चियां, डर से सहमा एक्टर

Gurmeet Choudhary: गुरमीत चौधरी के घर में चोरी हो गई है. जब ये हादसा हुआ तो एक्टर के घर में उनकी दो छोटी बच्चियां थी, जिसके बाद वो बुरी तरह से डर गए.

Gurmeet Choudhary: गुरमीत चौधरी के घर में चोरी हो गई है. जब ये हादसा हुआ तो एक्टर के घर में उनकी दो छोटी बच्चियां थी, जिसके बाद वो बुरी तरह से डर गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gurmeet debina

Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee

Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों एक्टर्स की सेफ्टी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. कुछ समय पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर के घर कुछ चोर घुस गए थे और एक्टर पर हमाल कर दिया. वहीं, सलमान (Salman Khan) और फिर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy) के घर में भी अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की थी. इस बीच अब टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के घर में चोरी हो गई है. एक्टर कुछ दिन पहले ही पत्नी और अपनी दोनों बेटियों के साथ नए घर में सिफ्ट हुए थे. इस हादसे ने एक्टर को डरा कर रख दिया है.

बेटियों को लेकर क्या बोले एक्टर?

Advertisment

दरअसल, गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अलर्ट पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई, जो कि उनके नए नौकर ने की. एक्टर ने लिखा- 'अलर्ट! आज एक नया हाउस वर्कर हमारे घर से कुछ सामान चुराकर भाग गया. ऊपर वाले का शुक्र है कि हम काम पर आने वाले हर शख्स की जांच करते हैं, जिससे हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें.  बहुत आभारी हूं कि मैं घर पर मौजूद था और मेरी दोनों बेटियां रूम में सेफ थीं. तुरंत कार्रवाई और कुछ कॉल करते हुए हमने ज्यादातर सामान बरामद कर लिया और सबसे जरूरी बात ये है कि सभी लोग सेफ हैं.'

gurmeet

गुरमीत ने लोगों को किया अलर्ट

अपने पोस्ट में गुरमीत ने आगे लिखा- 'ये थोड़ी बदकिस्मती है लेकिन एक सख्त चेतावनी: सतर्क रहें. काम के लिए आपके घर में आने वाले हर इंसान की जांच हमेशा करें.' बता दें, कपल पिछले महीने ही अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.  देबिना ने अपने ब्लॉग में नए घर की झलक फैंस को दिखाई थी. उन्होंने  अपने नए घर में दोनों बेटियों के लिए अलग से खास कमरा बनवाया. गुरमीत और देबिना का नया आशियाना बेहद ही आलीशान है. 

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: पंजाब की हार के बाद गम छुपाती रहीं प्रीति जिंटा, टीम को संभालती आईं नजर, Video हो रहा वायरल

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Debina bonnerjee gurmeet choudhary Gurmeet Choudhary baby Gurmeet Choudhary daughter मनोरंजन न्यूज़
Advertisment