Advertisment

Gurdas Maan: 'Sound of Soil' के साथ गुरदास मान ने किया कमबैक, शिवांगी जोशी संग दिखाई पंजाब की झलक

Gurdas Maan New Album: गुरदास मान की नई एल्बम 'साउंड ऑफ सॉइल' रिलीज हो गई है. इस एल्बम का पहला ट्रैक 'मैं ही झूठी' का वीडियो भी सामने आ गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gurdas Maan

Gurdas Maan New Album

Gurdas Maan New Album: पंजाबी सिंगर गुरदास मान एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई एल्बम 'साउंड ऑफ सॉइल' (Sound of Soil) रिलीज हो गई है. इस एल्बम का पहला ट्रैक 'मैं ही झूठी'  (Main Hi Jhuthi) का वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दिखाई दी है. जो पंजाबी कुड़ी की तरह लग रही हैं.  गुरदास मान  की 'साउंड ऑफ सॉइल' एल्बम में कुल 9 गाने हैं, जो उनकी जड़ों, संस्कृति और अपनी प्रिय मातृभूमि के प्रति उनके अटूट प्रेम को दर्शाते हैं. 

Advertisment

 'साउंड ऑफ सॉइल' के 9 गाने

एल्बम (Gurdas Maan New Album) की शुरुआत 'मैं ही झूठी' से होती है, जिसमें शिवांगी जोशी नजर आ रही हैं. इस गाने की धुन और बोल काफी अच्छे हैं.  इसके बाद "वे सोणिया" गाना है जो  लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों की सुंदरता को व्यक्त करता है. तीसरा गाना  "लग्गियां ने मौजां (नातिया कलाम)" आता है, जो त्योहारों की खुशी को दर्शाता है और पारंपरिक धुनों को आधुनिक स्पर्श देता है. फिर चौथा गाना "पंछी उड़ गए" में गुरदास मान की कहानी कहने की कला उभरती है, उनके जीवन की अनिवार्य यात्रा को दर्शाता है. लिस्ट में 5वां गाना  "देख लैला (पारंपरिक)" है जो सदियों पुराने रीति-रिवाजों को सम्मान देते हुए उनमें नई जान डालता है. 

क्या बोले संगीतकार जतिंदर?

इस लिस्ट में  "चिटे चिटे डंडा" गाना है जो पंजाबी लोक संस्कृति की जीवंत ऊर्जा को दर्शाता है. जबकि "बिदेसां नूं" उन सभी के दिलों को छूता है जिन्होंने कभी अपनी मातृभूमि से अलगाव का दर्द महसूस किया हो. एल्बम के लास्ट में दो गाने "मां बोली", जो मातृभाषा को समर्पित है, और "टप्पे", जो पंजाबी संगीत की जीवंत और खुशहाल भावना को दर्शाती है, उसके ऊपर बनाया गया है. इस पूरी एलब्म की बात करें तो इसमें परंपराएं के साथ आम लोगों की जिंदगी की कहानी के बारे में बताया गया है. इस एलब्म के बारे में संगीतकार जतिंदर शाह ने कहा- 'मैं पिछले 12 सालों से मान साब के साथ काम कर रहा हूं. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस युग में पैदा हुआ जब न केवल मैं उनके गीत सुन सकता हूं, बल्कि उनके साथ काम करने का अवसर भी प्राप्त हुआ.'

ये भी पढ़ें- Ananya Panday ने ब्रेकअप के बाद जलाई एक्स बॉयफ्रेंड की फोटो, जानें कहां से मिला ये आइडिया?

Punjabi songs Shivangi Joshi Gurdas Maan New Album
Advertisment