Viral video ने खोली सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के रिश्ते की पोल, जानिए क्या है इनके डेटिंग रूमर्स की सच्चाई

Sara Tendulkar viral video: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लंबे समय से क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा. लेकिन अब हम आपको इनके रिश्ते की सच्चाई बताने जा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Oct-2024-02-21-PM-7026

नानी ने खोली सारा-शुभमन के रिश्ते की पोल

Sara Tendulkar viral video: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. सारा ने भले ही अभी फिल्मी पर्दे पर एंट्री न की हो, लेकिन उनकी फैन फोलॉइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. तभी तो सारा जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वो देखते ही देखते झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इसी बीच अब हाल ही में सारा अपने एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसने उनके और शुभमन गिल के रिश्ते की पोल खोल दी है. 

Advertisment

सारा के लेटेस्ट पोस्ट

दरअसल, सारा ने हाल ही में इंस्टा पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों और परिवार से लोगों से ये पूठती नजर आ रही हैं कि वह उन्हें 27 साल के होने से पहले क्या-क्या सलाह देना चाहेंगे. इस वीडियो में सारा के दोस्तों से अलावा पापा सचिन तेंदुलकर, मां अंजलि तेंदुलकर से लेकर भाई अर्जुन तेंदुलकर और नानी तक की झलक देखने को मिल रही है. ये सभी सारा को 27 साल की होने से पहले अपनी-अपनी सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

नानी ने खोली सारा-शुभमन के रिश्ते की पोल

हालांकि इन सब में से सबसे ज्यादा जिसकी सलाह ने लोगों का ध्यान खींचा है तो वो है सारा की नानी. सारा ने जब अपनी नानी से कहा कि उनके 27 साल के होने से पहले वह क्या सलाह देंगी? जिसका जवाब देते हुए नानी कहती हैं कि ‘अपने लिए लड़का ढूंढ लो.’ नानी की बात सुनकर सारा हंसने लगीं. वीडियो में उनकी हंसने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी. वहीं नानी की इस बात से ये तो साफ हो गया कि सारा सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं. वह शुभमन के साथ भी रिश्ते में नहीं है. तभी उनकी नानी उन्हें लड़का ढूंढने की सलाह दे रही हैं.  

लंबे समय से है दोनों के डेटिंग रूमर्स 

बता दें कि सारा लंबे समय से शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं. दोनों के डेटिंग रूमर्स अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन दोनों ने अब तक सामने आकर अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ कहा नहीं है. यानी, इन बातों में कितनी सच्चाई है यह फिलहाल साफ नहीं है. हालांकि, सारा की नानी की बात ने कही न कही इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों के बीच कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'इसको बिल्कुल तमीज नहीं...' काजोल ने सरेआम दी पति Ajay Devgan को गालियां, लोगों ने लगा दी क्लास

latest-news News in Hindi Entertainment News in Hindi Viral Video sara tendulkar Sachin Tendulakar Cricketer Shubman gill
      
Advertisment