New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/goh8iNNNnt2G2dDam6N8.jpg)
Image Source- Social Media X
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media X
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बन गया है. मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस (Beyonce) पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया. इसके अलावा कई और सितारों ने भी मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए. लेकिन इसके अलावा ग्रैमी अवॉर्ड्स कई और चीज के लिए भी लाइमलाइट में बना हुआ है. वो ये कि अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नि ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी (Bianca Censori) ने रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उस वक्त शोर मच गया जब, रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज देने लगी. पहले बियांका सेंसरी ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट पहने पहुंची फिर वो पीछे पलटी और अपना कोट उतार दिया. फिर न्यूड होकर कान्ये के साथ पोज देने लग गई. इस दारौन उन्होंने केवल स्किन कलर की सी थ्रू ड्रेस पहनी थी. वहीं, अब उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Bianca Censori Nude Look) पर छाए हैं. दोनों की इस हरकत को देख लोग शॉक हो गए और अब चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है.
Kanye’s wife Bianca censori really wore this at the Grammys…LETS MAKE A GØØNER THREAD 😮💨👇 pic.twitter.com/AQh7JUlWZt
— Asian (@AsianTrials) February 3, 2025
पेज सिक्स डॉट के मुताबिक, ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी की इस हरकत के बाद दोनों को पुलिस अधिकारियों ने वहां से बाहर निकाल दिया. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के ऊपर केस करने की मांग भी उठ रही है. बता दें, कान्ये वेस्ट ने बियांका सेंसरी से साल 2022 में शादी की थी.
ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: बियॉन्से से लेकर सबरीना तक, जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स में किस-किस ने मारी बाजी