कैमरे के सामने न्यूड हुई फेमस रैपर की पत्नी, Video हो रहा है वायरल

Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी ने रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bianca Censori

Image Source- Social Media X

Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बन गया है. मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस (Beyonce)  पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया. इसके अलावा कई और सितारों ने भी मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए. लेकिन इसके अलावा ग्रैमी अवॉर्ड्स कई और चीज के लिए भी लाइमलाइट में बना हुआ है. वो ये कि अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नि ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी (Bianca Censori) ने रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

बियांका ने कैमरे के सामने उतारे कपड़े

ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उस वक्त शोर मच गया जब,  रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज देने लगी. पहले बियांका सेंसरी ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट पहने पहुंची फिर वो पीछे पलटी और अपना कोट उतार दिया. फिर न्यूड होकर कान्ये के साथ पोज देने लग गई. इस दारौन उन्होंने केवल स्किन कलर की सी थ्रू ड्रेस पहनी थी. वहीं, अब उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Bianca Censori Nude Look) पर छाए हैं. दोनों की इस हरकत को देख लोग शॉक हो गए और अब चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है.

पुलिस ने निकाला बाहर

पेज सिक्स डॉट के मुताबिक, ग्रैमी अवॉर्ड्स में  कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी की इस हरकत के बाद दोनों को पुलिस अधिकारियों ने वहां से बाहर निकाल दिया. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के ऊपर केस करने की मांग भी उठ रही है. बता दें, कान्ये वेस्ट ने बियांका सेंसरी से साल 2022 में  शादी की थी.

ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: बियॉन्से से लेकर सबरीना तक, जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स में किस-किस ने मारी बाजी

Kanye West news Entertainment News in Hindi Grammy Awards 2025 Bianca Censori Nude Video Bianca Censori kanye-west latest news in Hindi Hollywood News in Hindi
      
Advertisment