दो शादी कर चुकीं गोविंदा की भांजी, दूसरे पति के बच्चे को देने वाली हैं जन्म, कभी करना चाहती थीं जिंदगी खत्म

Govinda Family: गोविंदा के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. एक्टर की भांजी सौम्या सेठ जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसी बीच अब हाल ही में सौम्या सेठ के लिए एक शानदार बेबी शॉवर का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Govinda Family: गोविंदा के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. एक्टर की भांजी सौम्या सेठ जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसी बीच अब हाल ही में सौम्या सेठ के लिए एक शानदार बेबी शॉवर का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-28T155831.333

दूसरी बार मां बनने वाली हैं गोविंदा की ये भांजी

Govinda Family: गोविंदा का परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है.इन दिनों गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ मां बनने को लेकर खबरों में हैं. सौम्या जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसी बीच हाल ही में  हाल ही में सौम्या सेठ के लिए एक शानदार बेबी शॉवर का आयोजन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं. सौम्या सेठ के बेबी शावर पार्टी को घर पर ही होस्ट की गई. जिसे पार्टी के लिए गुलाबी और सुनहरे गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया गया था.

Advertisment

दूसरी बार मां बनने वाली हैं सौम्या

बेबी शॉवर से सामने आई तस्वीरों में सौम्या ने फैमिली के साथ भी फोटो शूट करवाया. एक फोटो में उनका बड़ा बेटा मां के बेबी बंप को प्यार से सहलाता नजर आया.सौम्या ने इस खास मौके पर व्हाइट लेस फुल-स्लीव टॉप पहना था जिसे उन्होंने बेज़ पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया था. वहीं इस दौरान उनके चेहरे पर दूसरी बार मां बनने की खुशी साफतौर दिखाई दे रही है. वहीं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. इन तस्वीरों के साथ सौम्या ने लिखा-''24 मई 2025...एक दिन जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. हमारा घर, मेरा दिल, आंगन की ठंडी हवा… सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट था.'

पहले पति से क्यों हुआ था तलाक?

बता दें कि सौम्या सेठ ने जून 2023 में शुभम चूहाड़िया से शादी की थी. शादी के बाद, वह अमेरिका चली गईं और वहां पर खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. गौरतलब है कि शुभम चूहाड़िया से सौम्या की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 15 जनवरी 2017 अभिनेता अरुण कपूर से शादी की थी और 8 महीने बाद बेटे आयडेन के आने की जानकारी दी. हालांकि मां बनने के दो साल बाद उनका तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने अरुण कपूर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.  उनका कहना था कि उनके पति ने उन्हें इतना मारा था कि वह बुरी तरह से घायल हो गई थीं .सौम्या ने ये भी बताया था कि वो शादी के बाद और प्रेग्नेंसी के दौरान सुसाइड करने के बारे में सोच रही थीं. हालांकि बेटे के लिए उन्होंने गलत कदम नहीं उठाया. इसके बाद सौम्या सेठ ने 22 जून 2023 में बॉयफ्रेंड शुभम चुहाड़िया से दूसरी शादी की थी, जिसके बच्चे की वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Dipika Kakar के 2 साल के बेटे का हुआ ऐसा हाल, एक्ट्रेस का Video में छलका दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda baby shower family of govinda Somya Seth Somya Seth baby Govinda niece
      
Advertisment